11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप लूट: 3.89 लाख सहित चार अपराधी गिरफ्तार

भागलपुर: जगदीशपुर थाना क्षेत्र में प्रवीण कुमार तिवारी के सरोजनी फ्यूल पेट्रोल पंप के कैशियर से सोमवार को अपराधियों द्वारा पांच लाख 89 हजार रुपये लूट लिये गये थे. इस मामले में पुलिस ने 15 घंटे के अंदर ताबड़तोड़ छापेमारी कर लूट के तीन लाख 89 हजार बरामद कर लिये. साथ ही वारदात को अंजाम […]

भागलपुर: जगदीशपुर थाना क्षेत्र में प्रवीण कुमार तिवारी के सरोजनी फ्यूल पेट्रोल पंप के कैशियर से सोमवार को अपराधियों द्वारा पांच लाख 89 हजार रुपये लूट लिये गये थे. इस मामले में पुलिस ने 15 घंटे के अंदर ताबड़तोड़ छापेमारी कर लूट के तीन लाख 89 हजार बरामद कर लिये.

साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले चार कुख्यात को भी धर दबोचा है. जबकि दो अपराधी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. गिरफ्तार शातिर अपराधी हैं. लूट, हत्या, रंगदारी व डकैती आदि अपराधों में इन अपराधियों की संलिप्तता रही है. प्रमोद मंडल व सुनील पाठक का सॉफ्ट टारगेट पेट्रोल पंप रहा है. वर्ष 2012 में नवगछिया में हुए पेट्रोल पंप लूट में भी प्रमोद मंडल, संतोष मंडल, मदन मंडल व सिंटू मंडल का हाथ था. जबकि सुनील पाठक पर कोतवाली थाना में कई मामले दर्ज हैं.

कैसे दिया वारदात को अंजाम. पेट्रोल पंप से महज 100 मीटर की दूरी पर पंप के कैशियर मनोज कुमार चौधरी व संजय कुमार पांडे के साथ मिल कर 5.89 लाख रुपये जमा करने के लिए यूको बैंक जगदीशपुर जा रहे थे. दो बाइक पर सवार चार चार अपराधियों ने कैशियर को घेर लिया. रुपये लूट लिये. लूट करने के बाद बाइक से अपराधी भागलपुर की ओर भागना चाहा. कैशियर के शोर मचाने पर स्थानीय लोग अपराधी के पीछे भागे. इसमें एक बाइक पर सवार अपराधी गिर पड़ा. इसमें स्थानीय लोगों ने अपराधी सुनील पाठक को पकड़ कर जम कर पिटाई कर दी. पूछताछ के क्रम में अपराधी सुनील पाठक की निशानदेही पर अन्य अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के लिए बनी टीम. एसएसपी विवेक कुमार के निर्देश पर प्रशिक्षु एसपी राकेश कुमार व विधि व्यवस्था डीएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में नाथनगर इंस्पेक्टर जमील असगर, कोतवाली इंस्पेक्टर विजय वर्मा, कहलगांव इंस्पेक्टर महफूज आलम, ललमटिया थानाध्यक्ष रोहित कुमार, जगदीशपुर थानाध्यक्ष, जेएसआइ घनश्याम सिंह व दिलीप प्रसाद सिंह की एक टीम बनायी गयी. छापेमारी का अभियान चलाया गया. इसमें सुल्तानगंज से मदन मंडल के ससुराल शाहाबाद से एक लाख रुपये व प्रमोद मंडल से एक लाख रुपये बरामद किये गये. भतौड़िया से विनोद से एक लाख व नया टोला मधुसुदनपुर संतोष मंडल (साला प्रमोद मंडल) के घर से 89 हजार रुपये बरामद हुए. इस दौरान पुलिस को दो मोटरसाइकिल व छह मोबाइल फोन भी मिले. पुलिस ने मंगलवार की सुबह पांच बजे तक छापेमारी अभियान चलाया.
पुलिस कर्मी होंगे पुरस्कृत. पेट्रोल पंप लूट मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी व लूट की रकम बरामद करनेवाले पुलिसकर्मी पुरस्कृत होंगे. एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि एएसआइ रैंक के पुलिसकर्मी को उनके द्वारा सम्मानित किया जायेगा. जबकि इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी का नाम डीआइजी के यहां भेजा जायेगा ताकि उनको भी पुरस्कार मिल सके.
पकड़े गये अपराधी पर लगेगा सीसीए एक्ट
पेट्रोल पंप से कैश लूट मामले में पकड़े गये चार अपराधियों के खिलाफ सीसीए एक्ट लगाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. सभी अपराधी बेल पर बाहर हैं. उसे रद्द किया जायेगा. स्पीडी ट्रायल चला कर आठ से दस साल की सजा दिलायी जायेगी. उक्त बातें एसएसपी विवेक कुमार ने कही. वह मंगलवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर रहे थे. एसएसपी ने कहा कि लूटकांड का मास्टर माइंड सुनील पाठक व प्रमोद मंडल है. पकड़े गये अन्य अपराधी भी नवगछिया के कुख्यात े हैं. सभी के ऊपर हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती आदि संगीन मामले चल रहे हैं. एसएसपी ने कहा कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. लूट के पीछे कुछ और लोगों का भी नाम आ रहा है.
किस्मत ने साथ नहीं दिया वरना मार गिराते
पेट्रोल पंप लूट मामले में पकड़े गये सुनील पाठक ने कहा कि किस्मत उसका साथ नहीं दिया. इसके कारण वह पकड़ा गया. मौके पर पिस्टल चल जाती, तो ग्रामीणों को मार गिराते. दूसरे साथी ने भी मेरा साथ नहीं दिया. इसके कारण से वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सुनील पाठक ने बताया कि लूट की योजना पहले से प्रमोद मंडल ने तैयार की थी. पहले भी लूट मामले में प्रमोद का साथ दिया था. सोमवार को प्रमोद मंडल से उसे जगदीशपुर बुलाया. पहले से कुछ अन्य लोग भी वहां मौजूद थे. प्रमोद ने उसे पिस्टल देकर योजना के बारे में बताया.जैसे ही संकेत मिला. पांच मिनट के अंदर घटना को अंजाम दिया. भागने के क्रम में अचानक से बाइक खराब हो गयी. पिस्टल से गोली भी नहीं चली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें