18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गगन इलेक्ट्रिकल में तोड़-फोड़, दुकानदार का सिर फोड़ा

तसवीर : सुरेंद्र – तातारपुर थाना क्षेत्र के नया बाजार चौक की घटना – सिम चालू नहीं होने पर चार युवकों ने मचाया उत्पात- दुकान के गल्ला से साढ़े पांच हजार लूट कर भी ले गये- दुकान का काउंटर, शोकेश को किया क्षतिग्रस्तसंवाददाता, भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र के नया बाजार चौक स्थित गगन इलेक्ट्रिकल एंड […]

तसवीर : सुरेंद्र – तातारपुर थाना क्षेत्र के नया बाजार चौक की घटना – सिम चालू नहीं होने पर चार युवकों ने मचाया उत्पात- दुकान के गल्ला से साढ़े पांच हजार लूट कर भी ले गये- दुकान का काउंटर, शोकेश को किया क्षतिग्रस्तसंवाददाता, भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र के नया बाजार चौक स्थित गगन इलेक्ट्रिकल एंड मैकनिकल में शुक्रवार शाम को अपराधियों ने जम कर उत्पात मचाया. सिम एक्टिवेट नहीं होने पर चार युवकों ने दुकान में तोड़-फोड़ की और दुकानदार गगन कुमार ठाकुर (गोला घाट, गढ़ैया) का सिर रॉड से मार कर फोड़ दिया. बदमाशों ने दुकान के गल्ले से साढ़े पांच हजार रुपये भी लूट लिये. जब तक तातारपुर पुलिस मौके पर पहुंची, चारों युवक फरार हो चुके थे. पुलिस ने जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया है. घटना को लेकर जख्मी युवक के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. क्या है मामलाजख्मी दुकानदार ने बताया कि दो दिन पूर्व उत्तर टोला से एक युवक सिम लेने आया था. सिम देकर उससे कहा गया था कि चौबीस घंटे में एक्टिवेट हो जायेगा. लेकिन दो दिन बाद भी सिम चालू नहीं हो सका. इस कारण उक्त युवक शुक्रवार शाम को तीन अन्य युवकों को लेकर आया और अचानक रॉड से दुकान में घुस कर तोड़-फोड़ करने लगा. मना करने पर रॉड से मार कर सिर फोड़ दिया. लूटपाट करने के बाद युवक भाग निकले. आसपास के लोगों ने बताया कि मारपीट और तोड़-फोड़ करने वालों में छोटू, गिदड़ा और कनाडा शामिल हैं. हालांकि दुकानदार किसी को नहीं पहचानता है. दुकानदार के पास सिम लेने वाले उस व्यक्ति का आइडी प्रूफ मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें