इसको लेकर पांच फरवरी को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह दोनों एजेंसी के साथ बैठक करेंगे. बता दें कि एक़ जनवरी से वार्ड 1 से 36 तक की सफाई का जिम्मा निजी एजेंसी को दिया गया है.
Advertisement
काम के आधार पर एजेंसी को भुगतान
भागलपुर: नगर निगम के 36 वार्ड की सफाई करनेवाली दो निजी एजेंसी को उनके सफाई कार्य के आधार पर भुगतान होगा. सफाई की रिपोर्ट पहले वार्ड प्रभारी,जोनल प्रभारी व सफाई निरीक्षक देंगे. उनकी रिपोर्ट के बाद नगर आयुक्त, नगर सचिव, मेयर सफाई कार्य का जायजा लेंगे, तब एजेंसी के बिल का भुगतान होगा. इसको लेकर […]
भागलपुर: नगर निगम के 36 वार्ड की सफाई करनेवाली दो निजी एजेंसी को उनके सफाई कार्य के आधार पर भुगतान होगा. सफाई की रिपोर्ट पहले वार्ड प्रभारी,जोनल प्रभारी व सफाई निरीक्षक देंगे. उनकी रिपोर्ट के बाद नगर आयुक्त, नगर सचिव, मेयर सफाई कार्य का जायजा लेंगे, तब एजेंसी के बिल का भुगतान होगा.
नगर सचिव ने एजेंसी की सफाई व्यवस्था से असंतुष्ट. नगर सचिव देवेंद्र सुमन निजी एजेंसी की सफाई व्यवस्था को लेकर संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है कि एजेंसी से जिस तरह की सफाई व्यवस्था की उम्मीद की गयी थी वह नहीं हो पा रही है. उन्होंने बताया कि जनवरी महीने में 14 दिनों तक अस्थायी सफाई कर्मियों की हड़ताल थी, लेकिन हड़ताल खत्म होने के बाद भी जिस तरह सफाई होनी चाहिए, वह नहीं हो पा रही है.
एजेंसी अब तक संसाधन की कमी . निजी एजेंसियों को 36 वार्डो की सफाई का जिम्मा लिये एक माह से अधिक समय हो चुका है, लेकिन वे अब तक संसाधन नहीं जुटा पाये हैं. वे अब भी ठेला गाड़ी व ऑटो ट्रीपर की खरीद नहीं कर पाये हैं. इसके अलावा कूड़े के उठाव के लिए जितने ट्रैक्टर होने चाहिए, वह नहीं है. अभी एजेंसी के पास लगभग 15 ट्रैक्टर हैं.
स्कूल के पास पहुंचा नाला का पानी. वार्ड 29 के रेलवे कॉलोनी के पास के नाला की सफाई नहीं होने से पूर्वोतर रेलवे प्राथमिक विद्यालय के पास नाला का पानी भर गया है. इस कारण स्कूल में पढ़ाई के लिए आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नाला की सफाई महीनों से नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement