17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास मद की राशि खर्च नहीं करने में जिला फिसड्डी

भागलपुर: जिला में विकास कार्यो के मद में पर्याप्त राशि खर्च नहीं हो पा रही है. मुख्यालय से वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए जिला को प्राप्त आवंटन का उपयोग नहीं हो रहा है. स्थिति यह है कि अब मात्र दस विभाग ही ऐसे हैं, जिन्होंने आवंटन के अनुरूप 90 प्रतिशत या उससे अधिक की राशि […]

भागलपुर: जिला में विकास कार्यो के मद में पर्याप्त राशि खर्च नहीं हो पा रही है. मुख्यालय से वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए जिला को प्राप्त आवंटन का उपयोग नहीं हो रहा है. स्थिति यह है कि अब मात्र दस विभाग ही ऐसे हैं, जिन्होंने आवंटन के अनुरूप 90 प्रतिशत या उससे अधिक की राशि खर्च की है.

करीब 12-13 विभाग तो अभी तक आवंटन का 50 प्रतिशत भी खर्च नहीं कर पाये हैं. उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि सभी विभाग को 28 फरवरी तक आवंटित राशि का व्यय सुनिश्चित करने को कहा गया है. अब प्रत्येक सोमवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समन्वय बैठक में जिलाधिकारी इसकी भी समीक्षा करेंगे. राशि खर्च करने में सहायक उद्योग निदेशक (रेशम), कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल, भागलपुर, विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत कार्य प्रमंडल, भागलपुर सबसे पीछे हैं. इन विभागों में आवंटन के विरुद्ध 25 प्रतिशत राशि भी खर्च नहीं हो पायी है.

योजनाओं का अनुमोदन नहीं . मुख्यमंत्री सेतु योजना व शहरी क्षेत्र विकास योजना के क्रियान्वयन की स्थिति अत्यंत गंभीर है. इस मद में जिला विकास शाखा को चालू वित्तीय वर्ष में 94959500 रुपये आवंटित हुए थे, लेकिन इनमें से एक भी रुपये खर्च नहीं हो पाये हैं. इसके लिए संबंधित विधायकों को योजनाएं अनुमोदन करके देनी होती है. डीडीसी डॉ सिंह ने बताया कि योजनाओं का अनुमोदन नहीं होने के कारण राशि खर्च नहीं हो पायी है. हालांकि उन्होंने कहा कि यह राशि लैप्स नहीं होगी और अगले वित्तीय वर्ष में जुड़ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें