जिन छात्रों का 12 वीं में उपस्थिति पूरी नहीं होगी, उनके प्रवेश पत्र को स्कूल में नहीं भेजा जायेगा. न ही बोर्ड की वेबसाइट पर उनका एडमिट कार्ड अपलोड किया जायेगा. 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए आठ फरवरी से एडमिट कार्ड डाउनलोड किये जा सकेंगे.
Advertisement
उपस्थिति कम, तो हो जायेंगे परीक्षा से वंचित
भागलपुर: जिन छात्रों की उपस्थिति कम होगी, उन्हें 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठने दिया जायेगा. अब इसके लिए स्कूल नहीं, बल्कि बोर्ड खुद फैसला लेगा. सीबीएसइ ने तमाम स्कूलों से 12 वीं के ऐसे छात्रों की सूची उपलब्ध करवाने को कहा है, जिनकी उपस्थिति 65 फीसदी से कम है. जिन छात्रों का […]
भागलपुर: जिन छात्रों की उपस्थिति कम होगी, उन्हें 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठने दिया जायेगा. अब इसके लिए स्कूल नहीं, बल्कि बोर्ड खुद फैसला लेगा. सीबीएसइ ने तमाम स्कूलों से 12 वीं के ऐसे छात्रों की सूची उपलब्ध करवाने को कहा है, जिनकी उपस्थिति 65 फीसदी से कम है.
मेडिकल सर्टिफिकेट पर मिलेगी छूट
जिन छात्रों की उपस्थिति 65 फीसदी होगी, उनके लिए बोर्ड इसमें 10 फीसदी की छूट देगा. इसके लिए हर स्कूल अपनी वेबसाइट पर स्कूल कोड के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड के पास मौजूद एलओसी (लिस्ट ऑफ कैंडिडेंट्स) के अनुसार स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड भेजे जायेंगे. पहले चरण में जिनका एडमिट कार्ड नहीं आयेगा, उन्हें 10 दिनों का समय देगा, ताकि मेडिकल सर्टिफिकेट बनवा कर बोर्ड से डायरेक्ट एडमिट कार्ड ले सकें.
पूर्व में हुई है परेशानी
बोर्ड से एडमिट कार्ड न भेजने का निर्णय पिछले साल हुए हंगामे के कारण लिया गया है. सीबीएसइ के अनुसार पिछले साल देश के कई स्कूलों में स्टूडेंट्स ने काफी हंगामा किया. एडमिट कार्ड नहीं देने का आरोप स्कूलों पर लगा था. इससे अंतिम समय में बोर्ड को परेशानी उठानी पड़ी थी. पिछले साल की घटना को देखते हुए बोर्ड ने इस बार कम उपस्थिति वाले छात्रों के एडमिट कार्ड को स्कूल के वेबसाइट पर अपलोड नहीं करने का फैसला किया है. मेल भेज एडमिट कार्ड नहीं भेजने की वजह भी बोर्ड बतायेगा.
कक्षा में उपस्थिति को लेकर सीबीएसइ गंभीर है. स्कूलों से बोर्ड ने स्टूडेंट्स की सूची मांगी थी. स्कूलों में भी कम उपस्थिति वाले बहुत ज्यादा ऐसे मामले नहीं आते.
-चंद्रचूड़ झा,
सिटी को-ऑर्डिनेटर सीबीएसइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement