जिला परिवहन पदाधिकारी ने ऑयल कंपनी के सेल्स अधिकारियों को भेजा पत्र – पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी लगाने व बिना हेलमेटवाले बाइक चालकों को तेल देने पर कार्रवाई को लेकर होगा निर्णय संवाददाता, भागलपुरजिला प्रशासन व परिवहन विभाग सभी ऑयल कंपनियों के सेल्स मैनेजरों के साथ बुधवार को बैठक करेगा. बैठक अपर समाहर्ता के कार्यालय में होगी. इसमें पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी लगाने और बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों को पेट्रोल नहीं देने के नियम को हर हाल में लागू कराने पर निर्णय होगा. बता दें कि कुछ दिन पूर्व पंप मालिकों को निर्देश दिया गया था कि वे यातायात नियम का पालन करने वाले बैनर और सीसीटीवी लगायें. बाइक सवार को बिना हेलमेट के रहने पर पेट्रोल नहीं दिया जाये. लेकिन पेट्रोल पंपों पर इन नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बैठक भाग लेने को लेकर सभी ऑयल कंपनी के सेल्स मैनेजर को पत्र भेजा है. मोटर यान निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि बिना हेलमेट के सड़कों पर मोटरसाइकिल चलाने ही इजाजत नहीं दी जायेगी.
तेल कंपनियों के सेल्स अधिकारियों की बैठक आज
जिला परिवहन पदाधिकारी ने ऑयल कंपनी के सेल्स अधिकारियों को भेजा पत्र – पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी लगाने व बिना हेलमेटवाले बाइक चालकों को तेल देने पर कार्रवाई को लेकर होगा निर्णय संवाददाता, भागलपुरजिला प्रशासन व परिवहन विभाग सभी ऑयल कंपनियों के सेल्स मैनेजरों के साथ बुधवार को बैठक करेगा. बैठक अपर समाहर्ता के कार्यालय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement