नवगछिया. रंगरा बीसीसी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरे लीग मैच में केसीसी रंगरा ने तीनटंगा को 23 रनों से पराजित कर दिया है. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर रही केसीसी रंगरा ने सात विकेट खोकर 179 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में खेलते हुए तीनटंगा की टीम 155 रनों पर ही सिमट गयी. मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के कंचन मंडल को दिया गया. कामेंट्री पर छप्पन सिंह उर्फ एमएस धौनी और सुजीत झा थे. निर्णायक के रूप में दिवेश और विक्की थे. स्कोरर के रूप में सागर और प्रबंधन रंजन, निक्की, सूरज और बबलू का था. सलारपुर को हरा कर मुरली बने विजेता – फोटो भी है प्रतिनिधि, नारायणपुर. प्रखंड के नागर उच्च विद्यालय के ग्राउंड में आइसीसी पहाड़पुर द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में सलारपुर को हरा कर मुरली ने खिताब हासिल कर लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलारपुर की टीम ने 70 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी मुरली की टीम 15 वें ओवर में ही 71 रन बना कर जीत दर्ज कर ली. रंजन कुमार को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया. मैन ऑफ द मैच अमित कुमार को दिया गया. इससे पूर्व मैच का उदघाटन भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बूलो मंडल ने फ ीता काट कर किया.मौके पर सांसद ने आयोजकों की प्रशंसा भी की. इस अवसर पर राजद के जिलाध्यक्ष डा तिरुपतिनाथ यादव, प्रधानाध्यापक प्रभाकर शर्मा, प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव, नंदू यादव, नरेंद्र कुमार, केदार शर्मा, महेश मंडल, इशो यादव, रवींद्र कुमार यादव, अमित कुमार, पप्पू यादव आदि उपस्थित थे.
्नखेल : केसीसी ने तीनटंगा को हराया
नवगछिया. रंगरा बीसीसी टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरे लीग मैच में केसीसी रंगरा ने तीनटंगा को 23 रनों से पराजित कर दिया है. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर रही केसीसी रंगरा ने सात विकेट खोकर 179 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में खेलते हुए तीनटंगा की टीम 155 रनों पर ही सिमट गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement