21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब तक नहीं सुधरी गोशाला की व्यवस्था

फोटो नंबर : -कई बार स्थानीय नागरिक व्यवस्था सुधारने की कर चुके हैं मांगसंवाददाता, भागलपुरगोशाला में देख-रेख के अभाव में गायें मर रही हैं. अब भी व्यवस्था नहीं सुधरी तो और गायों की असमय मौत हो सकती है. यहां की हालत देख कर कोई भी एक बार कह देगा कि गोशाला भगवान भरोसे चल रहा […]

फोटो नंबर : -कई बार स्थानीय नागरिक व्यवस्था सुधारने की कर चुके हैं मांगसंवाददाता, भागलपुरगोशाला में देख-रेख के अभाव में गायें मर रही हैं. अब भी व्यवस्था नहीं सुधरी तो और गायों की असमय मौत हो सकती है. यहां की हालत देख कर कोई भी एक बार कह देगा कि गोशाला भगवान भरोसे चल रहा है. गायों को बड़े-बड़े घाव हो गये हैं. समुचित इलाज के अभाव में ये गायें मरणासन्न स्थिति में पहुंच गयी हैं. गोशाला बचाओ संघर्ष समिति के अभिजीत गुप्ता ने बताया कि वे लोग गायों के अच्छे भोजन के लिए रोटी देने का अभियान चला रहे हैं. गोशाला प्रबंधन अब भी सोया हुआ है. यदि दो-तीन में उपयुक्त इलाज नहीं हुआ तो और भी गाय मर सकती है. गायों को रूखा-सूखा चारा दिया जा रहा है. बार-बार केवल प्रबंधन समिति आश्वासन व खानापूर्ति कर रहे हैं. इस्टर्न रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया गोशाला में गायों की देखरेख की बजाय व्यवसाय चल रहा है. गोशाला के नाम काफी भूमि व संपत्ति है. यदि गोशाल को सार्वजनिक कर दिया जायेगा, तो गोशाला की व्यवस्था अच्छी हो जायेगी. वहां केवल शादी-विवाह और अन्य व्यवसाय का कार्यक्रम चल रहा है. कई बार एसडीओ, गोशाला प्रबंधन समिति के मंत्री आदि पदाधिकारी को भी व्यवस्था सुधारने की मांग की गयी है, लेकिन अब तक कोई सार्थक पहल नहीं दिख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें