– 50 प्रतिशत महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव में मिलेगा आरक्षण – राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि संगठन में दी जायेगी जगहवरीय संवाददाता,भागलपुर. नगर कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को कोमल श्रृष्टि की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तय किया गया कि भागलपुर विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर महिला कार्यकर्ताओं की कमेटी गठित की जायेगी. कमेटी में 11 सदस्यों को शामिल किया जायेगा. कमेटी केंद्रों से संबंधित, मोहल्लों के बीच जन सरोकार से जुड़ी समस्याओं का अध्ययन व सर्वेक्षण कर उसे दूर करने की दिशा में काम करेगी. नगर में सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण से जुड़ी सारी योजनाओं का लाभ जरूरत मंदों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाया जायेगा. महिलाओं ने राशन कार्ड, विधवाओं के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शिक्षित महिलाओं के रोजगार के लिए सरकार की ओर से संचालित रोजगार परक प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना करने की बात कही. इसके लिए उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, आंगनबाड़ी केंद्र के प्रभारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी से मिल कर उनसे महिलाओं की समस्या के निदान को कहा जायेगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संगठन में 50 प्रतिशत महिलाओं को जगह देने का निर्णय लिया है. चुनाव में उन्हें उम्मीदवारी में भी हिस्सा मिलेगा. मौके पर पिंकी भारती, पूनम मिश्रा, पूनम देवी, अंजू देवी, सुषमा देवी, पार्वती सिंह, मनका देवी, वीणा देवी, मीनू, अभिषेक चौबे, रवींद्र नाथ यादव, ओमप्रकाश पासवान, मोहम्मद सरफराज आलम, संजय कुमार, डॉ अभय आनंद आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
प्रत्येक मतदान केंद्र पर महिला कार्यकर्ताओंकी कमेटी गठित
– 50 प्रतिशत महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव में मिलेगा आरक्षण – राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि संगठन में दी जायेगी जगहवरीय संवाददाता,भागलपुर. नगर कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को कोमल श्रृष्टि की अध्यक्षता में हुई. बैठक में तय किया गया कि भागलपुर विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर महिला कार्यकर्ताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement