21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला रेलकर्मी से मारपीट, छिनतई

कहलगांव. कहलगांव थाना क्षेत्र कलगीगंज गांव की स्वर्गीय राकेश कुमार पासवान की पत्नी किरण देवी (35) जो जमालपुर स्टेशन में रेलवे यार्ड में कार्यरत है. अंतीचक से जमालपुर हावड़ा ट्रेन पकड़ने कहलगांव स्टेशन आने के क्रम में हीरो होंडा शोरूम से पहले पुल के पास अचानक दो युवकों ने पिस्तौल सटा मारपीट एवं छिनछोर की. […]

कहलगांव. कहलगांव थाना क्षेत्र कलगीगंज गांव की स्वर्गीय राकेश कुमार पासवान की पत्नी किरण देवी (35) जो जमालपुर स्टेशन में रेलवे यार्ड में कार्यरत है. अंतीचक से जमालपुर हावड़ा ट्रेन पकड़ने कहलगांव स्टेशन आने के क्रम में हीरो होंडा शोरूम से पहले पुल के पास अचानक दो युवकों ने पिस्तौल सटा मारपीट एवं छिनछोर की. किरण देवी ने बताया कि पूर्व से घात लगाये दो युवक अचानक निकल पिस्तौल सटा दिया. उन लोगों द्वारा गले का डेढ़ भर सोने का हार, पर्स, मोबाइल छिन लिया. पर्स में पासबुक, 3200 रुपया था जिसकी लिखित सूचना कहलगांव को दी एवं मेरे द्वारा एक लड़के का पहचान भी किया गया है जिसे थाने को बता दिया. कहलगांव पुलिस ने महिला रेलकर्मी द्वारा शिनाख्त लड़के काजीपुरा टोला के मो दिलसान के पुत्र मो अमन को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. कहलगांव थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन किया जा रहा है. आग लगाने का आरोपकहलगांव. थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव वासी उचित पासवान ने घर में आग लगाने का आरोप सफली पासवान पर लगाया है. आग लगने से हजारों रुपये का सामान जला दिया. जिस पर आरोप लगाया गया है वह उचित पासवान से सटे घर का निर्माण कर रहा है. पूर्व से दोनों में विवाद चल रहा है. पुलिस घटनास्थल पर पहंुच जांच की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें