– पीस सेंटर व परिधि ने जारी की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्टफोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुरपीस सेंटर व परिधि की ओर से रविवार को कला केंद्र में मुजफ्फरपुर के अजीजपुर कांड की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट जारी की गयी. 18 जनवरी को अजीजपुर में हुई घटना की सच्चाई जानने के लिए के लिए सेंटर ने फैक्ट फाइंडिंग टीम बनायी थी. टीम ने उक्त स्थानों का सर्वे किया. टीम में शामिल उदय ने बताया मुजफ्फरपुर की घटना को देश में घट रही कई सांप्रदायिक घटनाओं की कड़ी के रूप में देखा जाना चाहिए. यह सोची-समझी पूर्व नियोजित घटना लगती है. क्योंकि भारतेंदु सहनी की लाश मिलने के तुरंत बाद सैकड़ों गाड़ी और लगभग पांच हजार लोगों का अजीजपुर में इकट्ठा हो जाना इस ओर इंगित करता है. इस घटना के पहले भी अजीजपुर के पास गांव में मसजिद बनाये जाने पर रोक लगाना, जाति व धर्म का इस्तेमाल करते हुए सांप्रदायिक राजनैतिक ध्रुवीकरण आदि घटनाएं हो रही हैं. फाइंडिंग कमेटी में ऑल इंडिया सेकुलर फोरम के उदय, गांधी नीति, पटना के सचिव विनोद रंजन, फ्लोरिन बहन, आशा बहन, मो जाहिद शामिल थे. मौके पर यासमीन बानो, गौतम बनर्जी, सैयद इफ्तखार असर, गंगेश, अनिरूद्ध, शहनवाज, विक्रम, राहुल, मृत्युंजय, संजीव आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मुजफ्फरपुर की घटना सांप्रदायिक
– पीस सेंटर व परिधि ने जारी की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्टफोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुरपीस सेंटर व परिधि की ओर से रविवार को कला केंद्र में मुजफ्फरपुर के अजीजपुर कांड की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट जारी की गयी. 18 जनवरी को अजीजपुर में हुई घटना की सच्चाई जानने के लिए के लिए सेंटर ने फैक्ट फाइंडिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement