तसवीर: सुरेंद्र – रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से हो रहा आयोजन वरीय संवाददाता, भागलपुर रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष डॉ शंकर ने कहा कि रविवार को सुपर स्पेशलिटी कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें अंबुजा ग्रुप के निउटिया गेटवेल हेल्थकेयर सेंटर के छह वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम नि:शुल्क रोगियों की जांच करेगी. लाजपत पार्क के समीप दुर्गाचरण उच्च विद्यालय में सुबह 9 बजे से रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि नि:शुल्क शिविर में न्यूरोलॉजिस्ट डा स्वयंप्रकाश, कार्डियोलॉजिस्ट डा जय सन्याल, न्यूरो सर्जन डॉ राहुल प्रसाद, कार्डियो सर्जन डा रजनीश दुआरा, नेफ्रोलॉजिस्ट डा राजेश कुमार, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ नीलाक्षी उपस्थित होंगे. उनके मुताबिक, शिविर में रोगी की पहचान होने पर उसे सिलीगुड़ी स्थित निउटिया गेटवेल हेल्थकेयर में इलाज की सुविधा प्रदान की जायेगी. वहां पर उन्हें इलाज में विशेष छूट प्रदान किया जायेगा. उन्होंने दावा किया कि क्लब के इस शिविर में पहुंचने वाले विशेषज्ञ इससे पहले नहीं जुट पाये थे. क्लब की ओर से ऐसे आयोजन भविष्य में भी किये जाने की योजना है. उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से शहर वासी को जानकारी देना तथा उसके लाभ को सुलभ करवाना है. मौके पर शैलेंद्र कुमार सर्राफ, आलोक अग्रवाल आदि उपस्थित थे.
रविवार को सुपर स्पेशलिटी कैंप का होगा आयोजन: डा शंकर
तसवीर: सुरेंद्र – रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से हो रहा आयोजन वरीय संवाददाता, भागलपुर रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष डॉ शंकर ने कहा कि रविवार को सुपर स्पेशलिटी कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें अंबुजा ग्रुप के निउटिया गेटवेल हेल्थकेयर सेंटर के छह वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम नि:शुल्क रोगियों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement