भागलपुर: सबौर ग्रिड से अलीगंज सब स्टेशन को जाने वाली आपूर्ति लाइन (33 केवीए) मंगलवार को फिर सुबह 10 बजे से ब्रेक डाउन हो गयी और दक्षिणी शहर की बिजली आपूर्ति गड़बड़ा गयी. इंजीनियरों को दुरुस्त करने में छह घंटे का वक्त लगा. इस दौरान लगभग 25 हजार से अधिक परिवार को बिजली के कारण जल संकट का सामना करना पड़ गया.
आपूर्ति लाइन भागलपुर-1 से उपभोक्ताओं को बिजली मिली, लेकिन लो वोल्टेज व ढ़ाई घंटे पर आधा-एक घंटे की आपूर्ति से कोई फर्क नहीं पड़ा. स्थिति त्रहिमाम जैसी बनी रही. इस आपूर्ति लाइन से दक्षिणी शहर के मिरजानहाट व विक्रमशिला फीडर समेत मोजाहिदपुर पावर हाउस होकर रेलवे तक को बिजली मिलती है, जो प्रभावित रही.
शाम से गहराया बिजली संकट
दो-तीन दिन सही आपूर्ति होने के बाद फिर से शहर में बिजली संकट गहरा गयी है. राज्य की बिजली में बिना कोई कमी के भागलपुर के आवंटन में लगातार कटौती जारी है. सुबह 6.35 बजे 40, 8.50 बजे 50, 9.10 बजे से 45 मेगावाट बिजली शहर को मिली. शाम 7.10 बजे से शहर को 35 मेगावाट बिजली मिल रही है. उपभोक्ताओं को कट-कट कर दो घंटे पर एक घंटे बिजली मिल रही थी.