भागलपुर: बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने बुधवार को विक्रमशिला सेतु पर लग रहे जाम की शिकायत पुलिस महानिरीक्षक से की है.
विधायक ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के पास धरना व अनशन पर बैठने के बाद भी यह हाल है. आयुक्त ने लिखित आश्वासन दिया था कि जिला प्रशासन के पदाधिकारी अभी जिला में नहीं हैं. उनके आने पर जाम के निदान पर एक समीक्षा बैठक बुलायी जायेगी. एक माह बीतने को हैं और निदान को लेकर बैठक तक नहीं की गयी. विक्रमशिला सेतु के दक्षिणी छोर पर टोल टैक्स से लेकर सेतु तक शाम पांच बजे से ट्रक पूर्वी छोर पर लगने शुरू हो जाते हैं. शाम 7.30 बजे तक सौ से अधिक ट्रक दोनों लेन में खड़े हो जाते है. ऐसे में पुल पर चढ़ना मुश्किल हो जाता है. नवगछिया से आने वाली छोटी गाड़ी ओवर टेक कर भागलपुर आती है एवं जाम लगना शुरू हो जाता है. जो ट्रक नवगछिया की ओर से आते है वह सीधे सबौर या कहलगांव के रास्ते चले जाये तो जाम नहीं लगेगा. दक्षिणी छोर पर टोल टैक्स के पास स्टाफ की कमी है. उसे चार-पांच की संख्या में पैसे लेने वाले स्टाफ रखने चाहिए. यह लोग डंडा लेकर केवल पैसा नहीं देने वाले ट्रकों को पकड़ने के लिए रहते हैं. अगर यही व्यवस्था रही, तो हमें फिर से अनशन के लिए बाध्य होना पड़ेगा.
पूर्व में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा कहा था कि पुलिस बल की कमी के कारण जाम लगता है. इस पर मैंने अपने सुरक्षा बल से एक सुरक्षा बल पुल पर तैनाती के लिए लौटा दिया था, लेकिन वह सुरक्षा बल कहां लगाया गया है इसकी जानकारी अभी तक नहीं है. हम मांग करते हैं कि वह जवान कहां है उसकी जानकारी दी जाये.