आगे प्रयास रहेगा कि पीजी की परीक्षाओं की तरह यूजी की परीक्षाएं भी समय पर आयोजित हो. परीक्षा संपन्न होने के बाद 40 दिन के अंदर रिजल्ट देने का प्रयास किया जायेगा. सत्र को बहुत हद तक नियमित करने का प्रयास किया गया है. पहली बार सांस्कृतिक परिषद गठित किया गया. 200 से अधिक शिक्षकों को प्रोन्नति दी गयी. कर्मचारियों को भी एसीपी का लाभ दिया गया. कर्मचारियों की प्रोन्नति की प्रक्रिया भी चल रही है. नैक से मूल्यांकन के लिए 29 में से 23 कॉलेज ने आवेदन किया.
इनमें टीएनबी को ए ग्रेड मिला. इस मौके पर प्रतिकुलपति प्रो एके राय, डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, प्रोक्टर डॉ राम प्रवेश सिंह, सीसीडीसी डॉ अरुण कुमार मिश्र, विकास पदाधिकारी डॉ इकबाल अहमद, क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ टीके घोष, रजिस्ट्रार डॉ गुलाम मुस्तफा, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ जयप्रकाश नारायण, एसएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीना रानी आदि मौजूद थे.