Advertisement
सत्र अनियमित, योजनाएं ठप
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अनियमित अकादमिक सत्र होने की वजह से कई योजनाएं ठप हो गयी हैं. इसके कारण छात्रों की परेशानी कम नहीं हो रही हैं. वर्ष 2014 में होनेवाली परीक्षाएं वर्ष 2015 में हो रही हैं. पिछले वर्ष की कई परीक्षाएं इस वर्ष फरवरी, मार्च और अप्रैल में होंगी. एसएम कॉलेज, […]
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में अनियमित अकादमिक सत्र होने की वजह से कई योजनाएं ठप हो गयी हैं. इसके कारण छात्रों की परेशानी कम नहीं हो रही हैं. वर्ष 2014 में होनेवाली परीक्षाएं वर्ष 2015 में हो रही हैं.
पिछले वर्ष की कई परीक्षाएं इस वर्ष फरवरी, मार्च और अप्रैल में होंगी. एसएम कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज, कोशी कॉलेज, आरडी एंड डीजे कॉलेज में वर्ष 2014 में पीजी की पढ़ाई शुरू की गयी. लेकिन छात्रों का नामांकन 2013-15 सत्र में लिया गया. जिन पीजी को छात्रों को अब तक नियमानुसार चौथे सेमेस्टर की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए थी, वे अभी पहले सेमेस्टर की परीक्षा दे रहे हैं.
पुराने रोग ने कहीं का नहीं छोड़ा
जानकार बताते हैं कि सत्र में अनियमितता पुराना रोग है. इसका एक कारण पेंडिंग रिजल्ट भी रहा है. छात्रों के रिजल्ट दुरुस्त होने में देरी के कारण अगली कक्ष में नामांकन भी विलंब से होता रहा है. इस वजह से स्नातक के भी हजारों छात्रों को कई प्रतियोगी परीक्षाओं सें वंचित होना पड़ता है. वे उन परीक्षाओं में डिग्री नहीं होने की वजह से शामिल नहीं हो पाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement