21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड कल्याण अधिकारी रखेंगे विकास मित्र पर नजर

– प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति को लेकर हुए आवेदनों की चल रही जांच- विकास मित्र की जांच के नाम पर सुविधा शुल्क मांगे जाने पर लग सकेगा लगाम वरीय संवाददाता, भागलपुर कल्याण शाखा की प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन की जांच में अब विकास मित्रों की मनमानी नहीं चलेगी. अब विकास मित्र की रिपोर्ट वाले आवेदनों की सैंपल जांच […]

– प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति को लेकर हुए आवेदनों की चल रही जांच- विकास मित्र की जांच के नाम पर सुविधा शुल्क मांगे जाने पर लग सकेगा लगाम वरीय संवाददाता, भागलपुर कल्याण शाखा की प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन की जांच में अब विकास मित्रों की मनमानी नहीं चलेगी. अब विकास मित्र की रिपोर्ट वाले आवेदनों की सैंपल जांच प्रखंड कल्याण अधिकारी करेंगे. बता दें कि प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति में कॉलेज में पढ़ने वाले पिछड़ा तथा अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है. इसके लिए कल्याण शाखा को अलग-अलग प्रखंडों से करीब छह हजार आवेदन आये थे. आवेदनों की जांच के लिए जिला प्रशासन ने विकास मित्र की भूमिका तय कर दी. विकास मित्र अपने प्रखंड में प्रत्येक आवेदक के घर जाकर पुष्टि कर रहे हैं. सुविधा शुल्क मांगने की शिकायत विभिन्न प्रखंडों में विकास मित्र की जांच की प्रक्रिया में कई जगहों से सुविधा शुल्क मांगने की मौखिक शिकायत आ रही है. विकास मित्र की सत्यापन रिपोर्ट छात्रवृत्ति मिलने की कार्रवाई की अहम कड़ी है. इस कारण कई आवेदक मजबूरी वश सुविधा शुल्क देते हैं. हालांकि विभाग को इस संबंध में लिखित शिकायत नहीं मिली है. विभागीय टीम ने पिछले दिनों कुछ प्रखंड में जाकर शिकायत की तफ्तीश भी की, लेकिन उन्हें कोई खास सफलता नहीं मिली. प्रखंड स्तर पर अगर कोई विकास मित्र सुविधा शुल्क मांगता है, तो वे इसकी लिखित शिकायत प्रखंड कल्याण अधिकारी के पास दे सकते हंै. वैसे भी विकास मित्रों की जांच रिपोर्ट की जांच होगी. अगर कोई गलत रिपोर्ट होगी तो संबंधित विकास मित्र पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अरुण कुमार, जिला कल्याण अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें