भागलपुर: सावन की पहली सोमवारी के लिए कांवरियों का रुझान नहीं रहा. रविवार को दो घाटों पर दिन भर में सरकारी स्तर पर 319 डाक बमों ने रजिस्ट्रेशन कर डाक बम के लिए जल भरा.
मालूम हो कि जिला प्रशासन की ओर से सरकारी स्तर से डाकबमों का रिकार्ड रखने के लिए एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट एवं बरारी सीढ़ी घाट पर समन्वयक नियुक्त किया गया था. एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट पर 299 डाक बमों ने रजिस्ट्रेशन कराया, वहीं बरारी सीढ़ी घाट में 20 डाक बमों ने रजिस्ट्रेशन कराया.
बरारी सीढ़ी घाट पर समन्वयक के रूप में हिमांशु कुमार, सुधांशु कुमार, देव राज, कुमारी किरण को प्रति नियुक्त किया गया था. वहीं एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट पर भी समन्वयक नियुक्त किये गये थे. लेकिन बरारी पुल घाट और हनुमान घाट पर समन्वयक नियुक्त नहीं किया गया था, जबकि यहां से भी डाक बम के लिए कांवरियों ने प्रस्थान किया.