21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल ओबामा के आगमन का विरोध करेंगे वाम दल

संवाददाता,भागलपुर.भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भाकपा माले व एसयूसीआइ(सी) की संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार भीखनपुर स्थित भाकपा कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत यात्रा के खिलाफ 24 जनवरी को राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकारी साम्राज्यवादी ताकतों को बढ़ावा दे रही […]

संवाददाता,भागलपुर.भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भाकपा माले व एसयूसीआइ(सी) की संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार भीखनपुर स्थित भाकपा कार्यालय में बैठक हुई. बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत यात्रा के खिलाफ 24 जनवरी को राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकारी साम्राज्यवादी ताकतों को बढ़ावा दे रही है, जो भारतीय गणतंत्र के धर्म निरपेक्ष और जनतांत्रिक मूल्यों के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं. 24 जनवरी को स्टेशन चौक पर बराक ओबामा व पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया जायेगा. बैठक में सीपीआइ के जिला सचिव सुधीर शर्मा, सीपीआइएम के नेता उपेंद्र यादव, सीपीआइ एमएल के गौरी शंकर, एसयूसीआइ के दीपक मंडल, सरिता सिन्हा, गणेश सिंह, विजय राय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें