21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड से मिस्त्री की मौत

पीरपैंती. प्रखंड के शेरमारी विश्वकर्मा मंदिर के सामने रहने वाले रेडीवाटर मिस्त्री मो आलम (42) की ठंड लगने से मौत हो गयी. मृतक हुसैनाबाद भागलपुर का रहने वाला था और पिछले 20-22 वर्षों से शेरमारी बाजार में रहकर काम किया करता था. रविवार की सुबह आसपास के लोगों ने आलम को जगा नहीं पाकर दरवाजा […]

पीरपैंती. प्रखंड के शेरमारी विश्वकर्मा मंदिर के सामने रहने वाले रेडीवाटर मिस्त्री मो आलम (42) की ठंड लगने से मौत हो गयी. मृतक हुसैनाबाद भागलपुर का रहने वाला था और पिछले 20-22 वर्षों से शेरमारी बाजार में रहकर काम किया करता था. रविवार की सुबह आसपास के लोगों ने आलम को जगा नहीं पाकर दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा न तो खुला और न कोई आवाज ही आयी. इसकी जानकारी लोगों ने पीरपैंती थाना को दी जिस पर पुलिस निरीक्षक विश्वजीत कुमार, थानाध्यक्ष पवन कुमार, अनि मुखराम तिवारी, दयानंद सिंह सदल-बल पहंुचे. इस बीच इसकी जानकारी उसके पिता मो मंसुर एवं ससुराल में साला जब्बार को भी दी गयी. पुलिस ने मृतक के कमरे का दरवाजा तोड़कर लाश को बाहर निकाला तब तक मृतक के पिता मो मंसूर, साला मो शादाब व मो जब्बार आदि सहित अनेक परिजन शेरमारी पहंुचे. परिजनों ने पुलिस को बताया कि पिछले दो दिनों से मो आलम ने ठंड लगने तथा रविवार की सुबह भागलपुर जाने की बात कही थी. लाश को देखने पर भी ठंड से हुई मौत होने की परिजनों ने पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति की. पुलिस इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बीडीओ ने बच्चे को पोलियो की खुराक पिला किया शुभारंभपीरपैंती. प्रखंड के रेफरल अस्पताल पीरपैंती में रविवार को एक बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर पांच दिवसीय पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर डॉ एनके वर्मा, अस्पताल प्रबंधक प्रणव कुमार, यूनिसेफ के पंकज झा, डब्लू एचओ के प्रखंड मोनिटर सुजीत रंजन, अस्पतालकर्मी सरयुग मंडल सहित अनेक लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें