रंगदारी मामला : बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास पार्षद व पार्षद पति पर हुआ था जानलेवा हमला
2012 में भी इशाकचक के एक व्यवसायी से मांगी थी रंगदारी
कोलकाता के मोटिया बुर्ज से जुड़ा हो सकता है तार
भागलपुर : जुलाई 2013 में बड़ी पोस्टऑफिस के पास पार्षद शाहिद उर्फ चमरू और पार्षद पति साबिर पर फायरिंग मामले में बाबू कुल्हाड़ी का नाम आया था. बताया जाता है कि इस कांड में बाबू कुल्हाड़ी की भी संलिप्तता थी. फायरिंग के बाद भागने के दौरान बाबू कुल्हाड़ी जख्मी भी हो गया था. वह भीखनपुर का रहनेवाला बताया जाता है. 2012 में रिजवान उर्फ बाबू कुल्हाड़ी ने इशाकचक के एक व्यवसायी को फोन कर रंगदारी मांगी थी.
कोलकाता के नंबर से आया फोन
अपराधियों ने जिस मोबाइल नंबर से व्यवसायी संतोष मुरारका को फोन किया था, वह कोलकाता का बताया जाता है. पुलिस यह जांच कर रही है कि अपराधियों का लोकेशन कोलकाता के मोटिया बुर्ज में तो नहीं है, क्योंकि भागलपुर के अधिकतर अपराधी कोलकाता के मोटिया बुर्ज इलाके में जाकर ही शेल्टर लेते हैं.
14 अगस्त को उल्टा पुल के नीचे हुई आलम की हत्या का तार भी मोटिया बुर्ज से जुड़ा हुआ था. मृतक के मोबाइल पर भी कोलकाता के एक नंबर से फोन आ रहा था.
आज चेंबर से मिलेंगे पीड़ित व्यसायी : व्यवसायी ने मामले की जानकारी चेंबर को भी दी है. चेंबर के पदाधिकारियों ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने और एफआइआर की कॉपी की मांग की है. शनिवार को पीड़ित व्यवसायी चेंबर से मिल कर अपनी बात रखेंगे.