18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23आइपीएस का हुआ तबादला

संवाददाता, पटनाराज्य सरकार ने 23 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. गृह विभाग ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी. कई जिले के एसपी बदले गये हैं. अधिकारीबनाये गये एसपीहरिप्रसाद सीतामढ़ीपी. कननगया एसएसपीबाबू राम औरंगाबादमानवजीत सिंह ढिल्लोअरवलचंद्रिका प्रसादवैशालीआशीष भारतीमधेपुराशैफुल हकबगहाधीरज कुमारशेखपुरासुरेश चौधरीसमस्तीपुरनिशांत तिवारीबीएमपी-1शंकर झाबीएमपी-3 से इओयूआनंद कुमार सिंहबीएमपी-16एस. प्रेमलतासमादेष्ठा बीएमपी-3 बोधगयानवल किशोर सिंहसीआईडी […]

संवाददाता, पटनाराज्य सरकार ने 23 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. गृह विभाग ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी. कई जिले के एसपी बदले गये हैं. अधिकारीबनाये गये एसपीहरिप्रसाद सीतामढ़ीपी. कननगया एसएसपीबाबू राम औरंगाबादमानवजीत सिंह ढिल्लोअरवलचंद्रिका प्रसादवैशालीआशीष भारतीमधेपुराशैफुल हकबगहाधीरज कुमारशेखपुरासुरेश चौधरीसमस्तीपुरनिशांत तिवारीबीएमपी-1शंकर झाबीएमपी-3 से इओयूआनंद कुमार सिंहबीएमपी-16एस. प्रेमलतासमादेष्ठा बीएमपी-3 बोधगयानवल किशोर सिंहसीआईडी ओएसडीदलजित सिंहपुलिस महानिरीक्षक के सहायकउपेन्द्र शर्मा एटीएस पटनाकिमकमजोर वर्ग एवं महिला सेलनताशा गुडि़यासमादेष्टा बीएमपी-5नवीन चंद्र झापुलिस महानिरीक्षक सहयाक (डब्ल्यू)धुरत सायली सबला राम खगडि़याआदित्य कुमार सिटी एसपी भागलपुर को अतिरिक्त प्रभार एटीएस भागलपुर मेंकुंदन कृष्ण पुलिस महानिरीक्षक मुख्यालय (विधि मामले एवं प्रशासन) अतिरिक्त प्रभार एटीएस आइजीअनुपमा एन निलेकर निगरानी आइजी, अतिरिक्त प्रभार तकनीकी सेवा एवं संचार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें