23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क सुरक्षा को लेकर निकाला रैली

कहलगांव. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान गुरुवार को अनुमंडल प्रशासन की ओर से एक जगारूकता रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने किया. रैली के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के अनुपालन के लिए जागरूक किया गया. कहा गया कि दोपहिया वाहन सवार अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें. पेट्रोल पंप […]

कहलगांव. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान गुरुवार को अनुमंडल प्रशासन की ओर से एक जगारूकता रैली निकाली गयी. इसका नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी शम्स जावेद अंसारी ने किया. रैली के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के अनुपालन के लिए जागरूक किया गया. कहा गया कि दोपहिया वाहन सवार अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें. पेट्रोल पंप पर अनिवार्य रूप से सीसीटीवी लगाया जाये. बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल सवारों को पंप पर पेट्रोल नहीं दिया जाये. बिना हेलमेट वाले को पेट्रोल दिये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. शराब पीकर गाड़ी चलाना मौत को दावत देना है. गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें. रैली के दौरान नारे लगाये जा रहे थे- धीमी रखे वाहन की गति, दुर्घटना में भी होगी कम क्षति. ड्राइविंग लाइसेंस किसी भी जान लेने का लाइसेंस नहीं, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें. गोल चक्कर पर धीरे व उचित तरीके से चलें. अपने से दायीं तरफ के यातायात को रास्ता दें, मानव कृत्रिम अंग गाडि़यों के स्पेयर पार्टस की तरह असली नहीं होते हैं आदि. इस दौरान बिना हेलमेट वाले 23 मोटरसाइकिल सवारों से सौ-सौ रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं हेलमेट पहन कर चलने वाले सवारों को फूल प्रदान किया गया. रैली में एएसपी नीरज कुमार सिंह, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अबुल बरकात, एडीएसओ रामप्रकाश चौधरी, सीओ लंबोदर झा, बीडीओ सत्यनारायण पंडित, बीइओ प्रभुनाथ चौरसिया, सीडीपीओ शोभा रानी, पर्यवेक्षिका, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह एवं रैली में स्कूली छात्र-छात्राएं, मध्य विद्यालय गांगुली, चौधरी टोला, कुलकुलिया, उर्दू पैठानपुरा, महालक्ष्मी बालिका मध्य विद्यालय, शारदा पाठशाला, गनपत सिंह उच्च विद्यालय के बच्चे व शिक्षक भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें