-दीपदान से शुरू हुई पूजा-अर्चना-किसी ने किया कंबल दान तो किसी ने गरीबों को कराया भोजनफोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर जिले के सभी स्थानों पर पारंपरिक तरीके से गुरुवार को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया. सुबह से ही बरारी सीढ़ी घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, पुल घाट आदि पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ थी. श्रद्धालु गंगा तट पर स्नान करने के बाद दीप प्रज्वलित कर गंगा में दीपदान कर रहे थे. कई श्रद्धालु दरिद्र नारायण को कंबल, पैसे, तिल, चूड़ा व अंग वस्त्र दान कर रहे थे. बूढ़ानाथ, शिव शक्ति मंदिर, कुपेश्वर नाथ, भूत नाथ आदि मंदिरों में भी प्रात: से ही पूजा करनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. विभिन्न स्थानों पर लोग दरिद्र नारायण को श्रद्धा के साथ भोजन कराने और वस्त्र व पैसे दान करने में लगे रहे. बाजार में तिलकुट, तिलवा, लाई, दही, कतरनी चूड़ा, गुड़, फूल गोभी, मटर, टमाटर एवं पतंग खरीदने वालों की भीड़ उमड़ी. इससे लाखों का कारोबार हुआ. पापहरणी में स्नान करने लोग गये मंदार हिल मकर संक्रांति पर भगवान मधुसूदन की पूजा-अर्चना करने व पापहरणी तालाब में स्नान करना शुभ मानते हुए जिले के सैकड़ों लोग मंदार हिल पैसेंजर ट्रेन या बौंसी जाने वाली अन्य गाडि़यों से भी मंदार पहाड़ी पहुंचे. कई स्थानों पर युवाओं की टोली ने पिकनिक जैसा दही-चूड़ा, तिलकुट, तिलवा व लाई का भोजन किया और पतंग उड़ा कर मस्ती की. अधिकांश लोग परिवार के साथ मिल कर घर में ही अपने इस्ट देव की पूजा-अर्चना के बाद साथ मिल कर मकर संक्रांति का व्यंजन दही चूड़ा, तिलकुट, तिलवा, लाई व विभिन्न प्रकार की सब्जी का आनंद लिया.
BREAKING NEWS
मकर संक्रांति : मंदिरों में उमड़ी भीड़
-दीपदान से शुरू हुई पूजा-अर्चना-किसी ने किया कंबल दान तो किसी ने गरीबों को कराया भोजनफोटो नंबर :संवाददाता, भागलपुर जिले के सभी स्थानों पर पारंपरिक तरीके से गुरुवार को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया. सुबह से ही बरारी सीढ़ी घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, मुसहरी घाट, पुल घाट आदि पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement