Advertisement
अब सोमवार को खुलेंगे स्कूल
भागलपुर: कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सरी से कक्षा पांच तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है. 18 जनवरी को रविवार होने के कारण अब स्कूल सोमवार से खुलेंगे. डीएम ने जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के नर्सरी से कक्षा पांच तक की कक्षाएं […]
भागलपुर: कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने नर्सरी से कक्षा पांच तक के स्कूल 17 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है. 18 जनवरी को रविवार होने के कारण अब स्कूल सोमवार से खुलेंगे. डीएम ने जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के नर्सरी से कक्षा पांच तक की कक्षाएं स्थगित करने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रकाश रंजन कुमार ने बताया कि शनिवार तक पांचवी के बाद उच्च कक्षा दिन के 11 बजे से शाम तीन बजे तक चलेगा. इधर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में भी 17 जनवरी तक छुट्टी रहेगी.
इस संबंध में सभी सरकारी व निजी स्कूलों में सूचना भेज दी गयी है. एसकेपी विद्या विहार के संचालक मणिकांत विक्रम ने बताया कि नर्सरी से 10वीं कक्षा तक बंद रहेगा. 11वीं व 12वीं कक्षा निर्देशानुसार संचालित होगा. वीजे इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक वाचस्पति झा ने बताया कि 17 जनवरी तक स्कूल बंद रहेगा.
माउंट असीसि स्कूल के प्राचार्य फादर जोश थेक्कल ने कहा कि उच्च कक्षा के छात्रों को लेने के लिए स्कूल की बस सुबह नौ बजे निर्धारित जगहों पर पहुंचेगी. डीएवी पब्लिक स्कूल के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सातवीं कक्षा तक 17 जनवरी तक स्कूल बंद रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement