भागलपुर: शहर में चल रहे बिजली संकट को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष विजय कुमार साह के नेतृत्व में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने डीजीएम कार्यालय का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने डीजीएम एमके ओझा से मिल कर कहा कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति हो एवं विपत्र संबंधी समस्या का जल्द से जल्द निदान किया जाये.
अगर 24 घंटे के अंदर इसमें सुधार नहीं हुआ तो पार्टी आम लोगों के साथ मिल कर उग्र आंदोलन करेगी. डीजीएम ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि समस्या का निदान का प्रयास किया जायेगा.
जिला प्रवक्ता देव कुमार पांडेय ने कहा कि यहां 365 दिन में 65 दिन ही पूरी बिजली मिलती है. कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष निरंजन साह, महामंत्री विष्णु शर्मा, योगेश पांडे, शशि मोदी, राज किशोर सिंह, सुधीर चौधरी, मोहम्मद राजू, पंकज, अमित सिंह, गोपाल यादव, कुंदन मिश्र, मुकेश, आलोक राय, सन्नी मिश्र, अंकित सहित अन्य मौजूद थे.