ऐसे में ऑपरेशन थियेटर चालू करने से सफाई संबंधी परेशानी और बढ़ जायेगी. हड़ताल समाप्त कराने को लेकर सफाई कर्मचारियों से बातचीत की जा रही है.
Advertisement
जेएलएनएमसीएच में ऑपरेशन पर रोक
भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में फिलहाल ऑपरेशन पर रोक लगा दिया गया है. सफाइकर्मियों की हड़ताल के कारण चरमराई सफाई व्यवस्था को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने यह निर्णय लिया है. फिलहाल अस्पताल में केवल इमरजेंसी व प्रसव संबंधी ऑपरेशन ही किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि हड़ताल के […]
भागलपुर: जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में फिलहाल ऑपरेशन पर रोक लगा दिया गया है. सफाइकर्मियों की हड़ताल के कारण चरमराई सफाई व्यवस्था को देखते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने यह निर्णय लिया है. फिलहाल अस्पताल में केवल इमरजेंसी व प्रसव संबंधी ऑपरेशन ही किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि हड़ताल के कारण अस्पताल की समुचित सफाई नहीं हो पा रही है.
इमरजेंसी से लेकर ऑपरेशन थियेटर में गंदगी : जेएलएनएमसीएच में पिछले चार दिनों से सफाइकर्मी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. अस्पताल की सफाई व्यवस्था निजी एजेंसी के हाथों में है. निजी एजेंसी द्वारा मनमानी व कम मानदेय देने को लेकर कर्मचारी हड़ताल पर हैं. इसका सीधा असर अस्पताल के काम-काज पर दिखने लगा है. इमरजेंसी से लेकर ऑपरेशन थियेटर तक में गंदगी है. मेडिकल वेस्टेज पड़ा हुआ है. अस्पताल के इमरजेंसी से लेकर हर वार्ड में गंदगी व मेडिकल वेस्टेज के कारण बदबू से सभी परेशान हैं. मरीजों के बेड पर रहनेवाले चादरों से लेकर ऑपरेशन के कपड़े तक को भी धोनेवाला कोई नहीं है. इससे गंदे कपड़ों का अंबार लग गया है. जानकारी है कि सोमवार को लाउंड्री में डेढ़ सौ के करीब छोटे-बड़े ऑपरेशन थियेटर के कपड़े बचे हुए थे. इसे देखते हुए अधीक्षक डॉ मंडल ने सामान्य ऑपरेशन पर रोक लगा दी है.
अपने सफाइकर्मियों को लगाया काम पर : अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि उन्होंने अस्पताल के नियमित सफाइकर्मियों को काम पर लगाया है, लेकिन उनकी संख्या बहुत ही कम है. उनके भरोसे पूरे अस्पताल व वार्डो की सफाई मुमकिन नहीं है. यदि ऑपरेशन थियेटर चालू रहेगा तो थियेटर से लेकर वार्ड तक में गंदगी पसर जायेगी. स्थिति काफी बदतर हो सकती है. सफाइकर्मियों की कमी को देखते हुए फिलहाल केवल झाड़ू लगा कर सफाई करने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement