भागलपुर: एसएसपी के निर्देश पर भागलपुर पुलिस टीम ने शुक्रवार को चिट फंड व नन बैंकिंग कंपनियों की स्थानीय शाखाओं में छापेमारी की. छापेमारी दोपहर लगभग बारह बजे साईं प्रसाद प्रोपर्टिज लिमिटेड व साईं प्रसाद फुड्स लिमिटेड के कार्यालय में की गयी. इस दौरान कार्यालय में उपस्थित मैनेजर अश्विनी सिंह ने पुलिस टीम को कंपनी के कागजात दिखाये लेकिन पुलिस टीम उक्त कागजात से संतुष्ट नहीं हुई.
पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया गया कि मध्यप्रदेश के भोपाल के लोग यहां कार्यरत हैं. कंपनी मध्यप्रदेश की है. लेकिन पुलिस को आरबीआइ का रजिस्ट्रेशन व सेबी की गाइड लाइन के कागजात उपलब्ध नहीं कराये जा सके. पुलिस टीम ने कंपनी के मैनेजर को उक्त कागजात के सत्यापन के लिए आदमपुर थाना बुलाया है.
छापेमारी टीम में पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था मो फरोगुदीन, पुलिस निरीक्षक विधि व्यवस्था अमरनाथ तिवारी, कोतवाली इंस्पेक्टर कुमोद कुमार, मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मो जमील असगर, नाथनगर इंस्पेक्टर मो महफूज आलम, आदमपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, बरारी थानाध्यक्ष अमर कुमार, तिलकामांझी थानाध्यक्ष जहांगीर आलम व तातारपुर थानाध्यक्ष संजय विश्वास शामिल थे.