भागलपुर: शहर को निर्धारित समय पर बिजली मिलने का दावा फेल तो हो चुका है. अब विद्युत कंपनी द्वारा की गयी निर्बाध आपूर्ति का भी दावा शुक्रवार शाम 6.30 बजे से फेल हो गया. शहर की बिजली में कटौती का खेल फिर से शुरू हो गया है.
एक बार में दो ही विद्युत उपकेंद्र से जुड़े मोहल्ले को बिजली मिलने लगी है और तीन चौथाई शहर अंधेरे में रहने लगा है. शहर को अभी 25 मेगावाट बिजली मिल रही है. इससे पहले 50 मेगावाट बिजली मिल रही थी.
बिजली कटौती के कारण सबसे ज्यादा छात्रों को पढ़ाई में परेशानी होने लगी है. इसके अलावा कृषि, उद्योग, चिकित्सा, शिक्षा, संचार समेत रसोई में भी बिजली के बिना काम करना असंभव सा होने लगा है.