भागलपुर: भागलपुर में बिजली के लिए त्रहिमाम मचा है. दो दिनों से जारी बिजली का महासंकट मंगलवार को और गहरा गया. मंगलवार को तो बिजली आपूर्ति की स्थिति और भी चरमरा गयी. पिछले 54 घंटे यानी से 25 मेगावाट ही बिजली मिल रही है. बिजली कटौती का सिलसिला रविवार रात 12 बजे से जारी है. इसमें कब सुधार होगा इस पर अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. बिजली नहीं रहने से रमजान के रोजेदारों को परेशानी हो रही है. इंवर्टर दम तोड़ रहा है. मोबाइल चार्ज नहीं हो रहा. पानी की आपूर्ति बाधित हो गयी. पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
25 मेगावाट से नहीं हो रही जरूरत पूरी
शहर को 70 मेगावाट बिजली की जरूरत है. लेकिन पिछले दो दिनों से मात्र 25 मेगावाट आपूर्ति की जा रही है. इस कारण शहर के किसी भी एक इलाके को ठीक से बिजली नहीं मिल पा रही है. केवल सिविल सजर्न विद्युत उपकेंद्र से जुड़े मुख्य बाजार, खलीफाबाग, पटल बाबू रोड, कोतवाली चौक, आदमपुर चौक, घंटा घर, भीखनपुर व आसपास की बात करें, तो यहां कम से कम 20 मेगावाट बिजली की खपत है. शहर में कुल नौ विद्युत उपकेंद्र है. सेंट्रल प्रक्षेत्र से राज्य की आपूर्ति में बढ़त हुई, लेकिन भागलपुर के आवंटन में कटौती जारी है.
राज्य को 2000 मेगावाट बिजली मिल रही है. तमाम 70 ग्रिड में से सबौर ग्रिड को आवंटन के मामले में उपेक्षित रखा गया है. एसएलडीसी से जो बिजली सबौर ग्रिड को मिल रही है. इससे दो विद्युत उपकेंद्रों को आपूर्ति करना संभव नहीं हो रहा है. तीन से चार घंटे पर 30 से 45 मिनट के लिए विद्युत उपकेंद्रों को बिजली मिल रही है. यहां फीडरों को आपूर्ति करने के बाद मोहल्ले में 10-20 मिनट भी बिजली नहीं रह पाती है.
लो वोल्टेज से परेशानी
शहर को 20 मिनट भी लो वोल्टेज के साथ बिजली मिलती है. बिजली मिलते ही तमाम लोग एक साथ बिजली का उपयोग करने लगते हैं. अचानक से लोड बढ़ जाता है. इससे लो वोल्टेज आपूर्ति होने लगती है.