– राष्ट्रीय व्यापार मेला में 13वें दिन उमड़ी हजारों ग्राहकों की भीड़ फोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुर रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ व नेशनल इंडस्ट्रीयल एंड कस्टमर एक्जीबिशन ऑफ इंडिया(नाइस) की ओर से सैंडिस कंपाउंड में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला-एक्सपो 2015 के 13वें दिन रविवार हजारों ग्राहकों की भीड़ उमड़ी व लाखों का कारोबार हुआ. रविवार होने के कारण आज अन्य दिनों से ग्राहकों की संख्या अचानक बढ़ गयी थी. लोगों को हरियाणा हैंडलूम खूब भा रहा है. नन्हे पांव की थिरकन ने सबको मोहा मेला में किलकारी बिहार बाल भवन की ओर से बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति हुई. बच्चों ने मैया यशोदा गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया. नृत्य देख कर मेला घूमने वाले लोग मंच के समीप खींचे चले आये. कार्यक्रम में ज्योति, लिलि, कुमुद, ईशा, मोनी, जाह्नवी, नेहा, रश्मि, रानी, पूजा का योगदान रहा. नयासा नारायण व अंशुराज ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया. मेला के प्रबंध निदेशक शब्बीर अहमद ने बताया कि गरम कपड़े जैसे पानीपत की रजाई, चादर, फर वाला कंबल, सोफासेट कवर, कुशन कवर आदि लोगों को आकर्षित कर रहा है. उन्होंने बताया कि मेला में रोजाना ग्राहकों का रुझान बढ़ता जा रहा है. मेला में सहारनपुर के फर्नीचर भी लोगों को खूब लुभा रहा है. यहां पर सोफा कम बेड, सेंटर टेबल आदि उपलब्ध है. मेला में मैजिक सेंटर युवाओं खूब भा रहा है. दिल्ली से आये इलेक्ट्रीक सामान के स्टॉल व महिलाओं को चुडि़यां व अन्य श्रृंगार से समान खूब भा रहा है. मेला में प्रबंध निदेशक मो सब्बीर अहमद, संघ सचिव मो अलीम अंसारी आदि का विशेष योगदान है.
BREAKING NEWS
व्यापार मेला में हरियाणा हैंडलूम की धूम —विज्ञापन
– राष्ट्रीय व्यापार मेला में 13वें दिन उमड़ी हजारों ग्राहकों की भीड़ फोटो नंबर : संवाददाता,भागलपुर रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ व नेशनल इंडस्ट्रीयल एंड कस्टमर एक्जीबिशन ऑफ इंडिया(नाइस) की ओर से सैंडिस कंपाउंड में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला-एक्सपो 2015 के 13वें दिन रविवार हजारों ग्राहकों की भीड़ उमड़ी व लाखों का कारोबार हुआ. रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement