21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सभा का धरना प्रदर्शन

तसवीर: मनोज – भूमि अधिग्रहण कानून संशोधन अध्यादेश के खिलाफ बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन ने जताया विरोध वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला पदाधिकारी कार्यालय के सामने बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन और बिहार राज्य किसान सभा ने संयुक्त रूप से धरना-प्रदर्शन किया. इससे पहले यूनियन सदस्य भागलपुर रेलवे स्टेशन से जुलूस की शक्ल में निकले. […]

तसवीर: मनोज – भूमि अधिग्रहण कानून संशोधन अध्यादेश के खिलाफ बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन ने जताया विरोध वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला पदाधिकारी कार्यालय के सामने बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन और बिहार राज्य किसान सभा ने संयुक्त रूप से धरना-प्रदर्शन किया. इससे पहले यूनियन सदस्य भागलपुर रेलवे स्टेशन से जुलूस की शक्ल में निकले. मुख्य बाजार से होते हुए जिला समाहरणालय पहंुचे. धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए रामदेव सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन संबंधी अध्यादेश लागू करने के बजाय वापस लिया जाय. केंद्र सरकार बड़े पूंजीपति और कारपोरेट घरानों को फायदा पहंुचाने में लगी है. इस अध्यादेश से किसानों, खेतिहर मजदूर एवं आम जनता से भारी नुकसान होगा. कारपोरेट घरानों को मनमाने ढंग से भूमि अधिग्रहण कर सरकार उसे उपलब्ध करायेगी. इसमें किसानांे व भूमि मालिकों के हितों का ख्याल नहीं रखा गया है. अपने प्रदर्शन के बाद यूनियन सदस्यों ने अपर समाहर्ता को ज्ञापन सौंपा. धरना-प्रदर्शन में बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन और किसान सभा के जयप्रकाश सिंह, शैलेंद्र प्रसाद सिंह, उदयकांत झा, श्रीकांत शर्मा, पदमाकर झा, हरिमोहन मंडल, गणेश सिंह, सत्यनारायण शर्मा, दीप नारायण भगत, सुकदेव मंडल, अर्जुन मंडल, विजय, चमकलाल पासवान, गनौरी साह, अमित कुमार, रामप्रसाद मंडल आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें