तसवीर: सुरेंद्र – मेधावी छात्रवृत्ति योजना को लेकर समाहरणालय में लगा कैंप वरीय संवाददाता, भागलपुर कल्याण विभाग की ओर से मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत समाहरणालय में विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्यामल किशोर पाठक ने किया. उन्होंने कहा कि भागलपुर सदर में 941 लाभार्थियों को राशि दी जानी है. इसमें पहले दिन 223 को राशि का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग ने जिले में करीब 1804 विद्यार्थियों को योजना की राशि दी जानी है. कल्याण अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि जिले में सबसे अधिक अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों की संख्या है. योजना के तहत अति पिछड़ा वर्ग के 1250, अनुसूचित जाति के 461 एवं अनुसूचित जनजाति के 93 को राशि प्रदान की जा रही है. शुक्रवार को भाागलपुर सदर के नगर निगम क्षेत्र के अलावा जगदीशपुर, नाथनगर व शाहकुंड के 463 लाभार्थी सूची में हैं. शनिवार को भी शेष बचे लाभार्थी में राशि वितरित होगी. वहीं 10 जनवरी को सबौर, गौराडीह व सुलतानगंज के 478 लाभार्थी, 11 जनवरी को कहलगांव, पीरपैंती व सन्हौला के 472 लाभार्थी व 13 जनवरी को नवगछिया, खरीक, बिहपुर, नारायणपुर, गोपालपुर, रंगरा व इस्माइलपुर के 391 लाभार्थी को राशि प्रदान की जायेगी.
पहले दिन 223 को मिली छात्रवृत्ति राशि
तसवीर: सुरेंद्र – मेधावी छात्रवृत्ति योजना को लेकर समाहरणालय में लगा कैंप वरीय संवाददाता, भागलपुर कल्याण विभाग की ओर से मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत समाहरणालय में विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन अपर समाहर्ता विभागीय जांच श्यामल किशोर पाठक ने किया. उन्होंने कहा कि भागलपुर सदर में 941 लाभार्थियों को राशि दी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement