21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्ग कक्ष व प्राचार्य कक्ष निर्माण में 21 लाख का गबन

भागलपुर: वित्तीय वर्ष 2013-14 व 14-15 के तहत विद्यालय में अतिरिक्त वर्ग कक्ष व प्रधानाचार्य कक्ष निर्माण नहीं कराये जाने पर सर्व शिक्षा डीपीओ ने गुरुवार को सभी प्रखंडों के प्रधानों के साथ समीक्षा बैठक की. भवन का कार्य पूरा नहीं करने पर डीपीओ ने प्रधानों को फटकार लगायी. जगदीशुपर, गारोडीह, सबौर, नगर निगम, नाथनगर, […]

भागलपुर: वित्तीय वर्ष 2013-14 व 14-15 के तहत विद्यालय में अतिरिक्त वर्ग कक्ष व प्रधानाचार्य कक्ष निर्माण नहीं कराये जाने पर सर्व शिक्षा डीपीओ ने गुरुवार को सभी प्रखंडों के प्रधानों के साथ समीक्षा बैठक की. भवन का कार्य पूरा नहीं करने पर डीपीओ ने प्रधानों को फटकार लगायी.

जगदीशुपर, गारोडीह, सबौर, नगर निगम, नाथनगर, सुल्तानगंज सहित अन्य प्रखंडों के प्रधानों ने 10 से 15 जनवरी के अंदर विद्यालय में वर्ग कक्ष व प्राचार्य कक्ष का निर्माण कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है. डीपीओ ने एक-एक कर प्रखंडों से आये प्रधानों से निर्माण कार्य शुरू नहीं करने के बारे में पूछताछ की. प्रधानों ने पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण करने का बहाने बनाने का प्रयास किया. प्रधानों के बहाना सुन डीपीओ प्रधानों पर विफर पड़े. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य शुरू नहीं करने वाले प्रधानों पर केस किया जायेगा और उनको निलंबित भी किया जा सकता है.

डीपीओ नसीम अहमद ने बताया कि नवगछिया में योजना के लगभग 16 लाख रुपये और कहलगांव में पांच लाख 50 हजार रुपये का प्रधानों द्वारा गबन कर लेने का मामला सामने आया है. मध्य विद्यालय खैरपुर कहवा नवगछिया की प्रधानाध्यापिका पुष्प लता कुमारी वित्तीय वर्ष 2010-11 व 11 -12 के तहत भवन निर्माण की राशि, वर्ष 2011-12 के अंतर्गत प्रधानाचार्य कक्ष की राशि की गबन की है. सारी योजना की राशि मिला कर 16 लाख रुपये होते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य विद्यालय अंगारी कहलगांव का भी सामने आया है. यहां के हेड मास्टर पांच लाख 50 हजार रुपये गबन किया है. उन प्रधानों से सूद सहित राशि वसूली जायेगी. 15 जनवरी तक उन्हें समय दिया गया है. इस संबंध में डीइओ व डीपीओ स्थापना को उन प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अनुशंसा करने के लिए पत्र भेज दिया है.विभाग ने प्रधानों पर सर्टिफिकेट केस कराने की तैयार शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें