भागलपुर: बिहपुर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र द्वारा विक्रमशिला पुल पर स्थायी जाम से निदान के लिए पिछले दिनों किये गये अनशन पर प्रमंडलीय आयुक्त ने कार्रवाई के लिए गृह विशेष विभाग को पत्र भेजा है. इसके अलावा बिहपुर विधान सभा क्षेत्र के नारायणपुर, बिहपुर एवं खरीक प्रखंड के दियारा में अपराधियों द्वारा कलाय की फसल को लूटने से बचाने को नवगछिया पुलिस अधीक्षक को भी विधायक ने पत्र भेजा था.
इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से लेते हुए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि दियारा क्षेत्रों में सघन गश्ती सुनिश्चित कराएं. नवगछिया अंचल के थाना के लिए अतिरिक्त बल के रूप में 2-8 बिहार सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस अंचल के थानाध्यक्ष को अगर अतिरिक्त बल की आवश्यकता हो, तो वह गोपालपुर थानाध्यक्ष से संपर्क करें. बिहपुर अंचल के लिए भी 2-8 का पुलिस बल दिया गया है. इसके अलावा विधि-व्यवस्था को सुचारु रूप से बनाये रखने के लिए घुड़सवार पुलिस की मांग पुलिस मुख्यालय से की गयी है.
बल प्राप्त होने के बाद संबंधित थाना में प्रतिनियुक्त किया जायेगा. गश्ती के अलावा दो-तीन थाना मिल कर आपसी समन्वय से संयुक्त छापेमारी का निर्देश दिया गया है, ताकि कलाय फसल की लूट नहीं हो सके.