18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथ स्तर के पांच कार्यकर्ताओं की सूची दें जदयू के प्रखंड अध्यक्ष

वरीय संवाददाता, भागलपुरजदयू के जिला संगठन प्रभारी उदय शंकर प्रजापति ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को पंचायत स्तर के प्रत्येक बूथ के कम से कम पांच कार्यकर्ताओं के नामों की सूची मोबाइल नंबर व पता के साथ जिला अध्यक्ष को देने का निर्देश दिया है. गुरुवार को जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह की अध्यक्षता में आयोजित […]

वरीय संवाददाता, भागलपुरजदयू के जिला संगठन प्रभारी उदय शंकर प्रजापति ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को पंचायत स्तर के प्रत्येक बूथ के कम से कम पांच कार्यकर्ताओं के नामों की सूची मोबाइल नंबर व पता के साथ जिला अध्यक्ष को देने का निर्देश दिया है. गुरुवार को जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद साह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि यह सूची तैयार कर 20 जनवरी तक हर हाल में जिला अध्यक्ष को सौंप दी जाये. जिला अध्यक्ष इस सूची को 25 जनवरी तक प्रदेश कार्यालय में जमा करायेंगे. उन्होंने बताया कि यह सूची इसलिए तैयार की जा रही है कि 15 फरवरी को गांधी मैदान में होने वाली प्रदेशस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होने के लिए कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जा सके. बैठक के दौरान सर्वप्रथम अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नवमनोनीत राष्ट्रीय सचिव शबाना दाउद को सभी सदस्यों ने बधाई दी. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मंडल, राकेश कुमार ओझा, दयानंद सिंह कुशवाहा, त्रिपुरारि भारती, मोहन प्रसाद मंडल, मो. हासीब आलम, विवेका गुप्ता, देवनारायण दास, नवीन सिंह, हीरा पांडेय, दीपक सिन्हा, मनोहर प्रसाद यादव, चंद्रशेखर सिंह, ओमप्रकाश भ्रमर, मिथिलेश कुमार, ब्रजकिशोर सिंह, चंद्रशेखर मिश्रा, शमशेर काशमी, दुर्गेश साह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें