18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्घाटन के पहले दिन पेंटावेलेंट टीका की निकली हवा

तसवीर सिटी में पेंटावेलेंट – सदर अस्पताल में मात्र तीन बच्चों को दिया गया टीका, प्रबंधन को नहीं मिल रहे बच्चे – भागलपुर में 21 हजार वैक्सीन की हुई आपूर्ति, पांच जिलों को भेजी गयी वैक्सीन वरीय संवाददाता,भागलपुर. पांच बीमारियों की एक दवा पेंटावेलेंट टीका अभियान के पहले ही दिन स्वास्थ्य विभाग की हवा निकल […]

तसवीर सिटी में पेंटावेलेंट – सदर अस्पताल में मात्र तीन बच्चों को दिया गया टीका, प्रबंधन को नहीं मिल रहे बच्चे – भागलपुर में 21 हजार वैक्सीन की हुई आपूर्ति, पांच जिलों को भेजी गयी वैक्सीन वरीय संवाददाता,भागलपुर. पांच बीमारियों की एक दवा पेंटावेलेंट टीका अभियान के पहले ही दिन स्वास्थ्य विभाग की हवा निकल गयी. सदर अस्पताल में मात्र तीन बच्चों को ही टीका दिया गया. अभियान का उद्घाटन डीडीसी डॉ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर डीडीसी ने बताया कि इस टीके को तीन बार बच्चों को दिया जायेगा. डीआइओ डॉ चौधरी ने बताया कि सदर अस्पताल में तीन बच्चों को टीका दिया गया है. सभी प्रखंडों व सेंटरों पर दो-चार बच्चों को टीका दिया गया है. उन्होंने बताया कि अभी शुरुआत है और एक हजार की आबादी पर एक से दो बच्चों का जन्म होता है. इस हिसाब से अगली बार दूसरी डोज में बच्चों की संख्या बढ़ेगी. भागलपुर में कुल 21 हजार वैक्सीन लाया गया है, जिसमें भागलपुर, मुंगेर, लखीसराय, जमुई व बांका को वैक्सीन भेजा गया है. सिर्फ भागलपुर में 6259 वैक्सीन दिया गया है. इस वैक्सीन से डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटनस, हेपेटाइटिस बी एवं हिब बीमारी को होने से रोका जाता है. मौके पर सीएस ने कहा कि यह बाजार में 13 सौ रुपये में मिलता है, लेकिन सरकार फ्री में दे रही है. मौके पर सदर अस्पताल प्रभारी डॉ संजय कुमार, एसएमओ डॉ सिम्मी मिश्रा, निगार कौसर, अमित कुमार, चंद्र विभा, रिजवान खान, कुणाल गौतम, भवेश भगत, अभीजित डे, आशुतोष आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें