18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक के धक्के से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, घंटों रोड जाम

प्रतिनिधि,कहलगांव. शहर के बीच पांडेय मार्केट के सामने मंगलवार को दिन के 2.20 बजे 12 चक्के का ट्रक जेएच 05-एबी 7361 के धक्का से मोटरसाइकिल सवार दिनकर कुमार रजक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अनुमंडल अस्पताल कहलगांव ले जाया गया. प्रारंभिक उपचार कर गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने […]

प्रतिनिधि,कहलगांव. शहर के बीच पांडेय मार्केट के सामने मंगलवार को दिन के 2.20 बजे 12 चक्के का ट्रक जेएच 05-एबी 7361 के धक्का से मोटरसाइकिल सवार दिनकर कुमार रजक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अनुमंडल अस्पताल कहलगांव ले जाया गया. प्रारंभिक उपचार कर गंभीर स्थिति देख चिकित्सक ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया. स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क के किनारे पहले से एक बोलेरो खड़ी थी. ट्रक भी घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर खड़ी थी. मोटरसाइकिल सवार मुख्य चौक की ओर जा रहा था, इसी बीच ट्रक चालक ने ट्रक को आगे बढ़ाने की जगह बैक गियर लगा पीछे कर दिया. ट्रक ने पीछे से बोलेरो को धक्का मार दिया. बोलेरो व ट्रक के बीच मोटरसाइकिल फस ट्रक के नीचे आ गयी. ट्रक चालक धक्का लगा देख गाड़ी छोड़ फरार हो गया. दूसरे चालक ने ट्रक को आगे कर मोटरसाइकिल सवार को निकाला. धक्का लगने से मोटरसाइकिल की टंकी ट्रक से दबने से चूर हो गयी व बोलेरो की भी क्षति हुई. धक्का लगने के उपरांत स्थानीय लोगों के साथ-साथ गांधी युवा मंच के अध्यक्ष मनोज यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष गौतम चौधरी, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, एबीवीपी के संजीव यादव, कन्हैया सिंह सहित सैकड़ों लोग सड़क जाम कर दिया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह व एएसपी नीरज कुमार सिंह के आश्वासन पर जाम को तोड़ा गया. थानाध्यक्ष ने उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया कि इस तरह की घटना नहीं होगी इसके लिए कार्रवाई करेंगे और गाड़ी पर एफआइआर कर पीडि़त को मुआवजा दिलाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें