21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…जमीन पें आज हुजूर आते हैं

– मुसलिम डिग्री कॉलेज में जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी का आयोजन संवाददाता भागलपुर : बारहवीं शरीफ के मौके पर मुसलिम डिग्री कॉलेज में सोमवार को जोहर की नमाज के बाद जश्न -ए- ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हाफिज तारीख ने नातिया कलाम ‘ महक रही है फिजा वो जरूर आते हैं, बता […]

– मुसलिम डिग्री कॉलेज में जश्न-ए- ईद मिलादुन्नबी का आयोजन संवाददाता भागलपुर : बारहवीं शरीफ के मौके पर मुसलिम डिग्री कॉलेज में सोमवार को जोहर की नमाज के बाद जश्न -ए- ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर हाफिज तारीख ने नातिया कलाम ‘ महक रही है फिजा वो जरूर आते हैं, बता रही है ये खुशबू हुजूर आते हैं. गली -गली को मनोब्बर करो चिरागों से, जमीन पें आज हुजूर आते हैं पेश किया गया. मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी ने कहा कि हजरत पैगंबर साहब अल्लाह के सबसे बड़ी नेमअत व रहमत है. उनकी जिंदगी तमाम इनसानों के लिए एक उदाहरण है. उन्होंने लोगों को सच्चाई के साथ जिंदगी गुजारने का संदेश दिया. मौलाना फारूक ने कहा कि मिलादुन्नबी मनाने और उनको याद करना ऐसा है कि जैसे कोई आदमी अपने ऊपर एहसान करनेवाले को याद करता है. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ सलाहउद्दीन अहसन, सैयद सरवर अली हाशमी, मुकर्रम खान, प्रो अनवार आलम, डॉ नवाब, डॉ इबरार अली, प्रो शमीम, हसनैन आलम आदि उपस्थित थे. इधर, शहबाज नगर मौलानाचक और गनीचक में भी इशा की नमाज के बाद ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया. उलेमाओं ने हजरत पैगंबर साहब की जीवनी पर विस्तार से रोशनी डाली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें