दुष्कर्म पीडि़ता को न्याय दिलाने की कर रहे थे मांगदबाव में रिपोर्ट बदलने की जता रहे थे आशंकाप्रतिनिधि, सहरसाबलवाहाट ओपी का घेराव करने के बाद करूआ के सैकड़ों ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंच सदर अस्पताल का घेराव कर प्रदर्शन किया. ग्रामीण पहली जनवरी की रात करूआ में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई महिला के साथ न्याय करने की मांग कर रहे थे. लगभग एक घंटे तक हंगामा होने के बाद अस्पताल पहुंचे सदर थानाध्यक्ष सूर्यकांत चौबे द्वारा न्याय का भरोसा दिलाये जाने के बाद ग्रामीण शांत हो गांव वापस गये. ग्रामीणों का आरोप था कि सफेदपोश के इशारे पर पुलिस गैंगरेप की इस घटना को मारपीट में बदलना चाह रही है. उसी तरह अस्पताल प्रशासन भी पीडि़ता की जांच रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ कर सकती है. ग्रामीणों ने कहा कि यदि महिला द्वारा दिए गए बयान के अनुरूप कार्रवाई नहीं होती है तो वे गांव से जिला स्तर तक उग्र आंदोलन करेंगे. शिवशंकर मुखिया ने कहा कि घटना के दूसरे दिन जांच के लिए पहुंची पुलिस पीडि़ता के छोटे-छोटे बच्चों से उसकी मां से हुए दुष्कर्म के बारे में पूछ रही थी. पीडि़ता के घर के ईद-गिर्द किसी का घर है ही नहीं तो किसके बयान पर मारपीट की बात कही गई. गांव वालों ने बताया कि कुछ सफेदपोश के समर्थकों से बयान लेकर मामला को रफा-दफा किये जाने का खेल खेला जा रहा है. जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि गरीब व असहाय महिला पहले दबंगों की शिकार बनी. अब शासन प्रशासन के हाथों खेली जा रही है. ऐसा नहीं होने दिया जोयेगा. फोटो- जाम 9 – सदर अस्पताल में जमा ग्रामीण.
करूआ गांव के लोगों ने किया अस्पताल का घेराव
दुष्कर्म पीडि़ता को न्याय दिलाने की कर रहे थे मांगदबाव में रिपोर्ट बदलने की जता रहे थे आशंकाप्रतिनिधि, सहरसाबलवाहाट ओपी का घेराव करने के बाद करूआ के सैकड़ों ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंच सदर अस्पताल का घेराव कर प्रदर्शन किया. ग्रामीण पहली जनवरी की रात करूआ में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई महिला के साथ न्याय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement