भागलपुर: मध्य विद्यालय बरारी (बालक) में शुक्रवार को नियत समय पर एनजीओ की गाड़ी मध्याह्न् भोजन लेकर पहुंची. स्कूल प्रधान ने भोजन से भरा कंटेनर लिया भी. इसके बाद एनजीओ की गाड़ी चली गयी. जब बच्चों को खाना परोसने की बारी आयी, तो बच्चों ने खाने से इनकार कर दिया.
बच्चों का कहना था कि उनके अभिभावकों ने सरकारी खाना खाने से मना कर दिया है, इसलिए वे नहीं खायेंगे. लाख प्रयास के बाद भी जब बच्चों ने नहीं माना, तो स्कूल प्रधान ने एनजीओ संचालक को फोन कर खाना वापस ले जाने को कहा. एनजीओ के डिस्पैचर कैलाश कुमार ने बताया कि वाहनों का शेड्यूल निर्धारित होने की वजह से हर समय उपलब्ध नहीं हो पाता है, इसलिए खाना वापस लेना संभव नहीं था.
ग्रामीणों ने लौटायी मध्याह्न् भोजन की गाड़ी
प्राथमिक विद्यालय सच्चिदानंदनगर में एनजीओ की गाड़ी मध्याह्न् भोजन लेकर पहुंची. इसी दौरान ग्रामीण भी वहां पहुंच गये. ग्रामीणों ने एनजीओ कर्मी को स्पष्ट कहा कि ले जाइए मध्याह्न् भोजन, उन्हें यह भोजन बच्चों को खिला कर मारना नहीं है. लाचार एनजीओ कर्मी वाहन लेकर वापस लौट गये.