18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माले ने प्रधानपमंत्री का पुतला फूंका

कहलगांव. भाकपा माले का किसान संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा पूर्व घोषित राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत पारित भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापसी के सवाल पर. कहलगांव बियाडा के किसानों ने अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसान महासभा के जिला सह सचिव रणधीर यादव व किसान नेता दिलीप यादव के नेतृत्व में अलीपुर गांव […]

कहलगांव. भाकपा माले का किसान संगठन अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा पूर्व घोषित राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत पारित भूमि अधिग्रहण अध्यादेश वापसी के सवाल पर. कहलगांव बियाडा के किसानों ने अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसान महासभा के जिला सह सचिव रणधीर यादव व किसान नेता दिलीप यादव के नेतृत्व में अलीपुर गांव से जुलूस निकाल कर बभनगामा एनएच 80 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अरुण जेटली का पुतला दहन किया. पुतला दहन के सभा को संबोधित कर रणधीर यादव ने कहा कि पारित अधिग्रहण अध्यादेश संपूर्ण किसान विरोधी है और विनाशकारी है. पारित अध्यादेश से देशी-विदेशी पंूजीपति को किसानों का जमीन लूटने के लिये रास्ता साफ कर दिया एवं पारित अध्यादेश पंूजीपरस्त है. इसे केंद्र सरकार तत्काल वापस ले. सभा को दिलीप यादव, किसान नेता विजय यादव, विनोद यादव ने संबोधित किया. इस अवसर पर पप्पू यादव, कपिलदेव मंडल, पंचिाया देवी, सोनवर्सी देवी, सुशील यादव, उमेश यादव, शिवनारायण तांती, अनिल पासवान, कमलेश धन्ना सहित सैकड़ों किसानों ने भाग लिया. कहललगांव. भाजपा पंचायती राज्य मंच के क्षेत्रीय प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा ने कहलगांव प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर पार्टी के ऑन लाइन सदस्य बनने का आग्रह किया. श्री मिश्र ने कहा कि कहलगांव अनुमंडल के पंचायत प्रतिनिधि बड़ी तादाद में भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं. पंचायत प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार के प्रति रोष व्याप्त है. प्रतिनिधियों का आरोप है कि सरकार उनके अधिकारों में कटौती कर पंगू बनाने पर तुली है. इस बार सदस्यता की सारा रिकार्ड ध्वस्त कर 1000 से ज्यादा पंचायत प्रतिनिधि शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें