सांसद ने कहा, जांच करा ली जाये, आरोप सही निकला तो राजनीति से लेंगे संन्यास, आरोप गलत निकला तो ई शैलेंद्र लें संन्यास संवाददाता, भागलपुरसांसद और बिहपुर विधायक के बीच बयानबाजी के मामले ने जोर पकड़ लिया है सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने शुक्रवार को कहा कि विधायक ई शैलेंद्र गलत बयानबाजी कर रहे हैं. इसको लेकर विधायक ई शैलेंद्र पर मानहानि का मुकदमा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार है. विधायक को आरोप लगाने की बजाय जांच करानी चाहिए. सही और गलत का नतीजा सामने आ जायेगा. अगर विधायक का आरोप सही हुआ, तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. अगर आरोप गलत निकला तो विधायक संन्यास लें. इस मामले में युवा राजद के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार यादव ने भी विज्ञप्ति जारी कर भाजपा विधायक ई शैलेंद्र कुमार के बयान की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि भाजपा विधायक में अगर दम है, तो दुनिया की किसी एजेंसी से जांच करवा कर साबित कर दें कि सांसद बुलो मंडल का घर पटना या दिल्ली में है. भाजपा की ही सरकार है और वे जांच करा लें, अन्यथा इस बयान पर विधायक माफी मांगे. सांसद को जनता जानती है. विधायक से सार्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. विधायक पहले अपनी ठेका कंपनी भोला कंस्ट्रक्शन द्वारा क्षेत्र में कराये गये घटिया सड़क निर्माण की जांच उच्चस्तरीय एजेंसी से करायें. उन्होंने कहा कि विधायक का मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है. आंसू बहाने से जनता इस बार माफ नहीं करने वाली है. जनता इस बार चुनाव में उनको हरा कर भेजने के लिए बैठी है.
BREAKING NEWS
सांसद करेंगे ई. शैलेंद्र पर मानहानि का मुकदमा
सांसद ने कहा, जांच करा ली जाये, आरोप सही निकला तो राजनीति से लेंगे संन्यास, आरोप गलत निकला तो ई शैलेंद्र लें संन्यास संवाददाता, भागलपुरसांसद और बिहपुर विधायक के बीच बयानबाजी के मामले ने जोर पकड़ लिया है सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने शुक्रवार को कहा कि विधायक ई शैलेंद्र गलत बयानबाजी कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement