– किसी बड़ी योजना को अंजाम देने के लिए बम झोला में रखे थेे अपराधी- लक्ष्मण बाग की झाड़ी में था बम- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरनाथनगर प्रखंड अंतर्गत मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कौआकोली गांव स्थित लक्ष्मण बाग झाड़ी में शुक्रवार की सुबह तीन जिंदा बम पुलिस ने बरामद किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि झाड़ी में झोले में बम रखा हुआ है. सूचना पर मदुसुदनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बम को बरामद किया. बम की सूचना से आसपास के ग्रामीण भयभीत हैं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अपराधियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए झाड़ी में बम छुपा कर रखा था. बता दें कि इस गांव में पहले भी कई आपराधिक वारदात हुई हैं. यहां 28 दिसंबर 2014 की सुबह गांव के घीघल यादव व संजय दास को गोली मार दी गयी थी. गंभीर अवस्था में दोनोें को मायागंज अस्पताल में भरती कराया गया था. इस गांव के समतल यादव को अपराधियों ने टीएनबी कॉलेज गेट के पास दो साल पहले गोली से छलनी कर दिया था. थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने बताया कि पटना की एफएसएल (बम निरोधक दस्ता ) टीम को सूचना दे दी है. वहीं पुलिस ने बम को पानी भरी बालटी में रखा है. पुलिस ने मौके से जो झोला बरामद किया है उसे देख कर प्रतीत होता है कि उसमें तीन से अधिक बम है. मालूम हो कि कुछ साल पहले बरारी थाना क्षेत्र के पिप्पली धाम के पास पांच से अधिक जिंदा बम मिले थे जो आज भी बरारी थाना में पानी भरी बालटी में रखे हुए हैं.
BREAKING NEWS
कौआकोली में मिला तीन जिंदा बम,ग्रामाीणों में दहशत
– किसी बड़ी योजना को अंजाम देने के लिए बम झोला में रखे थेे अपराधी- लक्ष्मण बाग की झाड़ी में था बम- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुरनाथनगर प्रखंड अंतर्गत मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के कौआकोली गांव स्थित लक्ष्मण बाग झाड़ी में शुक्रवार की सुबह तीन जिंदा बम पुलिस ने बरामद किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि झाड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement