भागलपुर: सारण जिले के मशरक प्रखंड स्थित गंडामन नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में जहरीला खाद मिला मध्याह्न् भोजन खाने से कई बच्चों की मौत हो गयी. लेकिन इस घटना से भागलपुर ने सबक नहीं लिया है. बाल विकास एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान की जीरो माइल चौक के समीप स्थित जिस रसोई से भागलपुर नगर निगम व सबौर प्रखंड के 166 स्कूलों में मध्याह्न् भोजन पहुंचता है, वहां साफ-सफाई की तरफ कोई ध्यान नहीं है.
कंटेनर में रखा कई दिनों का सड़ा भोजन रसोई में ही रखा रहता है, लेकिन इसकी सफाई नहीं होती. इसके कारण रसोई के सारे कमरे दरुगध से भरे रहते हैं. समाचार संकलन के दौरान रसोई में संचालक पुरुषोत्तम कुमार सिंह मौजूद नहीं थे. डिस्पैचर कैलाश कुमार ने बताया कि वे किसी काम से बाहर गये हैं. श्री कुमार ने संचालक का मोबाइल नंबर देने में असमर्थता जतायी, इसके कारण संचालक से संपर्क नहीं किया जा सका.
सप्ताह में चार विद्यालयों की करें मॉनीटरिंग
मध्याह्न् भोजन के जिला प्रभारी इष्टदेव महादेव ने बताया कि राज्य मुख्यालय से बुधवार को यह निर्देश मिला है कि प्रखंड के प्रभार में रहनेवाले प्रत्येक वरीय उप समाहर्ता सप्ताह में चार स्कूलों की मॉनीटरिंग करेंगे. उन्होंने बताया कि लगातार मॉनीटरिंग की जायेगी. मध्याह्न् भोजन में जो भी कमी है, उसे दूर किया जायेगा. बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जायेगा.