– इन दुकानों पर तीन दिनों तक रहेगी रौनक-25 लाख से अधिक के चिकन व 50 लाख रुपये से अधिक के मटन की होगी बिक्रीसंवाददाता, भागलपुर नववर्ष के एक दिन पहले बुधवार को मीट की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. गुरुवार को कई ग्राहक मांसाहारी भोजन नहीं करते हैं. व्यवसायियों का मानना है मटन-चिकन की बिक्री तीन दिनों में बंट गयी है. इन तीन दिनों में 25 लाख रुपये से अधिक का चिकन व 50 लाख रुपये से अधिक के मटन की बिक्री की संभावना है. चिकन के थोक व्यवसायियों ने बताया कि भागलपुर में तीन दिनों में 250 क्विंटल से अधिक चिकन की बिक्री होगी. कई ग्राहक गुरुवार होने से एक दिन पहले या एक दिन बाद चिकन की खरीदारी करेंगे. नववर्ष पर एक जनवरी को भी कम बिक्री नहीं होगी. थोक चिकन कारोबारी ने बताया एक दिन पहले बुधवार को भी उनका थोक में 30 क्विंटल से अधिक चिकन की बिक्री हुई. 250 क्विंटल चिकन में 25 लाख से अधिक का कारोबार होगा. अभी 120 रुपये प्रति किलो खड़ा चिकन बिक रहे हैं. मटन विक्रेताओं ने बताया कि नववर्ष को लेकर मटन की बिक्री तिगुनी हो गयी है. अभी 350 से 400 रुपये तक मटन बिक रहे हैं. पहले 8 से 10 खस्सी रोजाना काटते थे. नववर्ष के तीन दिनों में 90 से अधिक खस्सी की बिक्री होगी, जिससे तीन लाख रुपये के कारोबार की संभावना है. दूसरे थोक मटन दुकानदार रमेश साह ने बताया कि नववर्ष को लेकर एक दिन में दो लाख से अधिक का कारोबार की संभावना है, जबकि इन तीन दिनों में छह लाख रुपये से अधिक का कारोबार होगा. शहर में 200 से अधिक दुकानें हैं जो औसत 10 हजार रुपये रोजाना मटन का कारोबार करेंगे, जबकि शहर में थोक कारोबारी भी 15 से अधिक की संख्या में हैं. इसी प्रकार मछली और अंडे की बिक्री भी जोरों पर रही.
नववर्ष को लेकर मीट दुकानों पर उमड़ी भीड़
– इन दुकानों पर तीन दिनों तक रहेगी रौनक-25 लाख से अधिक के चिकन व 50 लाख रुपये से अधिक के मटन की होगी बिक्रीसंवाददाता, भागलपुर नववर्ष के एक दिन पहले बुधवार को मीट की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. गुरुवार को कई ग्राहक मांसाहारी भोजन नहीं करते हैं. व्यवसायियों का मानना है मटन-चिकन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement