– शराब दुकानदार अभी से शुरू कर दिये हैं तैयारी- दो सौ से दो हजार रुपये की शराब दुकान में होगी उपलब्धसंवाददाता,भागलपुर नववर्ष 2015 की तैयारी में शहर जुट गया है. शहर के शराब व्यवसायी नववर्ष में अपनी कमाई दोगुनी करने की तैयारी शुरू कर दिये हैं. दुकान में ग्राहकों के हिसाब कई तरह की शराब लायी गयी है. जिले के 109 देशी व विदेशी शराब की दुकानें हैं. नये साल में दुकानदार एक हफ्ता पहले ही गोदाम से अपने कोटे की शराब स्टॉक कर रहे हैं, ताकि बाद में किसी ब्रांड की शराब खत्म न हो जाये. दुकानदार इस बार दो सौ से दो हजार रुपये की शराब व रम की व्यवस्था किये हैं. पिछले साल जिले में लगभग 20 लाख से अधिक की शराब का कारोबार हुआ था. इस बार पिछले साल से भी ज्यादा कारोबार की संभावना है. ब्लैक डॉग से लेकर रम की रहेगी दुकानों में व्यवस्थाशराब व्यवसाय करने वालों ने कहा कि पहली जनवरी को अन्य दिनों की अपेक्षा कमाई अधिक होती है. अभी से हमने तैयारी शुरू कर दी है. कम दाम से लेकर अधिक दाम के शराब पीने वाले ग्राहकों को उनके हिसाब से शराब के रेंज को रखा गया है. शराब के शौकीन लोग अभी से शराब की खरीद कर रख लिये है, उन्हें शक है कि उस दिन दुकानदार अधिक दाम में शराब बेच सकते हैं. कहते हैं उत्पाद अधीक्षकउत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश मंडल ने बताया कि नये साल में विभाग का कोई लक्ष्य नहीं रहता है. पूरे जिले में 109 शराब की दुकानें हैं. उन्होंने कहा कि नववर्ष में शराब की बिक्री अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक होती है.
BREAKING NEWS
नववर्ष में लाखों के छलकेंगे जाम, होगी मस्ती
– शराब दुकानदार अभी से शुरू कर दिये हैं तैयारी- दो सौ से दो हजार रुपये की शराब दुकान में होगी उपलब्धसंवाददाता,भागलपुर नववर्ष 2015 की तैयारी में शहर जुट गया है. शहर के शराब व्यवसायी नववर्ष में अपनी कमाई दोगुनी करने की तैयारी शुरू कर दिये हैं. दुकान में ग्राहकों के हिसाब कई तरह की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement