18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला लोड बढ़ाने पर सहमति

भागलपुर: रेलवे के चीफ ऑपरेशन (सीओएम) अमरीश कुमार गुप्ता ने सोमवार शाम करीब छह बजे स्टेशन प्रबंधक के चेंबर में एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें कोयला लोडिंग व अनलोडिंग पर विशेष चर्चा हुई. और एनटीपीसी व रेलवे के बीच कोयला लोडिंग बढ़ाने पर सहमति बनी. सीओएम श्री गुप्ता ने बताया कि ललमटिया […]

भागलपुर: रेलवे के चीफ ऑपरेशन (सीओएम) अमरीश कुमार गुप्ता ने सोमवार शाम करीब छह बजे स्टेशन प्रबंधक के चेंबर में एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें कोयला लोडिंग व अनलोडिंग पर विशेष चर्चा हुई. और एनटीपीसी व रेलवे के बीच कोयला लोडिंग बढ़ाने पर सहमति बनी. सीओएम श्री गुप्ता ने बताया कि ललमटिया व पीरपैंती से कोयला लोडिंग बढ़ाने को कहा गया है. बैठक में सीजीएम गुणाधर पांडेय, एजीएम एसके सिंह, पीआर कुमार, स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद, स्टेशन उपप्रबंधक डीसी झा, एरिया मैनेजर एसके मुमरू आदि उपस्थित थे.

भागलपुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण : सीओएम ने भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. और कई खामियों को पकड़ा. और इसमें सुधार लाने का निर्देश दिया. इससे पहले सीओएम श्री गुप्ता सैलून से अपराह्न् तीने बजे भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. इसके बाद पांच मिनट रुकने के बाद मंदार रेलखंड हो कर हंसडीहा के लिए रवाना होगा. श्री गुप्ता ने बताया कि हंसडीहा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. स्टेशन बेहतर बना है, इसके लिए अवार्ड दिया गया. और पुन: शाम में वह भागलपुर पहुंचे.

देर रात हावड़ा रवाना : हसडीहा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण के बाद भागलपुर रेलवे स्टेशन का जायजा लेने के उपरांत अधिकारियों के साथ बैठक कर देर रात सीओएम श्री गुप्ता सैलून से हवाड़ा के लिए रवाना हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें