भागलपुर: हवाई अड्डा जीर्णोद्धार कार्य के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. डीएम प्रेम सिंह मीणा ने रनवे निर्माण एवं चहारदीवारी मरम्मती कार्य के दौरान आठ मई तक के लिए तीन पालियों में दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति का आदेश दिया है.
प्रत्येक पाली में एक दंडाधिकारी व एक पुलिस पदाधिकारी के साथ 1-4 सशस्त्र बल व 10 लाठी बल की तैनाती की गयी है. 15 मई से स्काइफिशर एयरवेज द्वारा भागलपुर से हवाई सेवा प्रारंभ किया जा रहा है. स्काइफिशर भागलपुर से पटना, गया, वाराणसी के लिए उड़ान भरेगी.
इसके लिए फिलहाल हवाई अड्डा के रनवे का मरम्मत व निर्माण कार्य कराया जा रहा है. साथ ही इसकी चहारदीवारी भी विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गयी है. ऐसी स्थिति में रनवे के क्षतिग्रस्त होने की आशंका है. साथ ही हवाई अड्डा परिसर में अनधिकृत प्रवेश भी वजिर्त है.
इसको लेकर चहारदीवारी की मरम्मती एवं रनवे निर्माण के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए डीएम श्री मीणा ने दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया है. एसडीओ एवं नगर पुलिस उपाधीक्षक को इसका अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का निर्देश दिया गया है.