भागलपुर: सर मेरे पति ने दहेज नहीं देने के कारण दूसरी शादी कर ली है. मुङो घर से मारपीट कर निकाल दिया है. पति रूपेश कुमार पचास हजार रुपया और मोटर साइकिल की मांग कर रहा है. ये गुहार गुरुवार को कहलगांव थाना क्षेत्र की ओगरी निवासी सुनैना कुमारी ने एसएसपी राजेश कुमार के कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में आवेदन देकर लगायी. बताया कि उसकी शादी पूर्णिया निवासी रूपेश कुमार के साथ हुई थी. फिर उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. मारपीट कर बाहर निकाल दिया व दहेज की मांग की.
सजौर थाना क्षेत्र के राधानगर निवासी बीबी साईना ने अपने पति मो आफताब पर दहेज के लिए घर से निकालने की शिकायत की. उसने पति पर हीरो होंडा मोटर साइकिल, टीवी व फ्रीज दहेज में मांगने का आरोप लगाया. जनता दरबार में मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी बीबी नबीसा ने अपनी नबालिग बेटी (16 वर्ष) के 21 अप्रैल को अपहरण की शिकायत की. इसमें गांव के ही मो जियारत, मो शाहबुद्दीन, मो एजारत और मो मोइन द्वारा शादी की नीयत से अपहरण करने की शिकायत की. सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नवादा निवासी समसुजोहा ने घर में घुस कर मारपीट करने की शिकायत की.
कहलगांव थाना की किरण देवी ने चूल्हे का धुआं आम गाछ में पहुंचने पर पड़ोसी द्वारा घर में घुस कर मारपीट की शिकायत की. घोघा नाला लौहरी जल कर पट्टेदार रामेश्वर महलदार ने जलकर पर कुछ लोगों द्वारा गोली फायरिंग करने और जाल लेकर चले जाने की शिकायत की. नरगा डिग्रुजलेन नाथनगर के ऋषि तांती ने जमीन पर जबरन कब्जा करने की शिकायत की. मधुसूदनपुर की रामा देवी ने मारपीट, गौराडीह की खरबा निवासी सुमित्र देवी ने खेत से जबरन फसल लूटने की शिकायत की.
पीरपैंती के तड़वा निवासी ने भी अपने साथ मारपीट करने की शिकायत की. सबौर के शिवन यादव ने कु छ लोगों पर अपने पागल बेटा से जबरन जमीन रजिस्ट्री करवाने की शिकायत की. एसएसपी ने सभी मामले का संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई के लिए भेज दिया.